मुझे गूगल में नौकरी चाहिए – योग्यताएं, सैलरी और गूगल में जॉब पाने की पूरी प्रक्रिया

5/5 - (2 votes)

गूगल में जॉब कैसे पाए, इसके बारे लगभग हर कोई जानना चाहते है क्योंकि अगर एक गूगल कंपनी में जॉब मिल जाती है तो हमारा करीयर सेट हो जाएगा।

इसी के साथ गूगल कंपनी में काम करने पर कर्मचारियों को बहुत सारे फायदे भी होते है। इसके अलावा गूगल में नौकरी करने पर लोगो को आप पर गर्व भी होता है।

गूगल दुनिया की सबसे कंपनी है, और गूगल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जॉब पाने का का सपना काफी लोग देखते है। लेकिन गूगल कंपनी में भर्ती इतना भी आसान नही होता है, इसलिए काफी लोग केवल सपना देखकर ही छोड़ देते है। लेकिन अगर आप चाहते है कि मुझे गूगल में नौकरी चाहिए, तो यह आर्टिकल अंत तक अवश्य पढ़े।

गूगल में जॉब कैसे पाए | मुझे गूगल में नौकरी चाहिए कैसे मिलेगा (Google Me Job Kaise Paye 2023)

इस आर्टिकल में, मै आपको बताऊंगा की Google Me Job Kaise Paye, गूगल कंपनी जॉब क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए, गूगल जॉब्स इंडिया के लिए इंटरव्यू कैसे होते है, और गूगल में नौकरी पाने के लिए क्या करें? आदि।

तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं की “Google Company Me Job Kaise Paye In Hindi में?”

Table of Contents

गूगल क्या है और गूगल में जॉब कैसे पाए?

गूगल दुनिया की एक बहुत बड़ी प्राइवेट कंपनी है, जो सूचना प्रोद्योगिकी के बिग फाइव (एप्पल, अमेज़न, फेसबुक, माइक्रोसोफ्ट और गूगल) में से एक है। गूगल के डाटा-केंद्र विश्वभर में फैले हुए है, जिनसे 1 मिलियन से ज्यादा सर्वर चलते है। 

गूगल जैसी विशाल कंपनी को स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से पीएचडी के दो छात्र Larry Page और Sergey Brin ने बनाया है, जिन्हे “गूगल गाइज़” के नाम से जाना जाता है। यह अमेरीका की एक बहुराष्ट्रीय प्रोद्योगिक कंपनी है, जिसे 4 सितंबर 1998 में एक निजी-आयोजित कंपनी बनाया गया।

Google इंटरनेट सर्च, क्लाउड कंप्यूटिंग और एडवरटाइजिंग सिस्टम क्षैत्र में सबसे आगे है। गूगल के दुनिया भर में 430 करोड़ इंटरनेट यूजर है, जिनमें से भारत में 50 करोड़ इंटरनेट यूजर है।

अब अगर बात करे की Google Me Job Pane Ke Liye Kya Kare, तो इसके लिए आपके पास Education, Skills और Experience होना चाहिए। आप गूगल के करीयर पोर्टल वेबसाइट पर जाकर गूगल जॉब अप्लाई के लिए अप्लाई कर सकते है। 

लेकिन मैं आपको बता दूं कि हर साल 1 मिलियन से ज्यादा लोग गूगल में जॉब के लिए अप्लाई करते है, लेकिन केवल 4000 से 6000 लोग ही गूगल में काम कर पाते है। अत: Google Me Naukri लेना ज्यादा आसान नही है। गूगल अपने सभी कर्मचारियों का ख़ास ध्यान रखता है और बेहतरीन सुविधाएं देता है।

इसलिए, इस लेख में हम गूगल में जॉब कैसे मिलेगा अच्छी तरह जानेंगे।

Highlight Points: 

  1. गूगल को लैरी पेज और सेर्गेई ब्रिन ने बनाया है।
  2. गूगल की स्थापना 4 सितम्बर 1998 को आधिकारीक रूप से हुई।
  3. इसका मुख्यालय अमेरीका, कैलिफोर्निया में है।

जॉब चाहिए तो इससे पढ़े:

Private Company Mai Job Kaise Paye – घर बैठे गूगल जॉब कैसे ढूंढे? | मुझे नौकरी चाहिए मैं बेरोजगार हूं और नौकरी प्राप्त करे

क्या हमें गूगल कंपनी में जॉब मिल सकती है?

यह सवाल लगभग सभी के मन में आ रहा होगा की क्या हमें गूगल जॉब प्लेटफार्म पर जॉब मिल सकती हैं? आपकी जानकारी के लिए बता दू, जी है!

गूगल कंपनी जॉब्स प्राप्त कर सकते है लेकिन इसके लिए क्वालिफिकेशन, स्किल्स और वर्क एक्सपीरियंस होना आवश्यक है।

गूगल में जॉब करने के लिए आवश्यक योग्याएं (Google Me Job Karne Ke Liye Kya Karna Hoga)

गूगल में नौकरी कैसे पाया जा सकता है, इसके लिए आवेदक के पास कुछ योग्यताओं का होना बेहद जरूरी है। जो निम्नलिखित हैं-

  1. कंप्यूटर का संपूर्ण ज्ञान होना आवश्यक है।
  2. आवेदक को अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
  3. आवेदक की Mathematics और Reasoning अच्छी होनी चाहिए।
  4. मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है।
  5. आवेदक का IQ लेवल सामान्य लोगों से ज्यादा होना चाहिए।
  6. आवेदक के पास जॉब पोस्ट के अनुरूप प्रयाप्त डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
  7. Qualification For Job In Google Company के लिए Education, Skill और Experience की जरूरत होती है।

गूगल में जॉब के लिए विशेषताएं (Google Me Job Ke Liye Qualification)

  1. उम्मीदवार के पास संबंधित जॉब पोस्ट की ग्रेजुएशन डिग्री या बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  2. आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
  3. आप अगर मैनेजमेंट का काम करना चाहते है तो इसके लिए MBA डिग्री की जरूरत होगी।
  4. Career Google में कई तरह की जॉब के विकल्प है, जिसके लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन होती है।

Google Me Job Kaise Paye – गूगल में जॉब कैसे पाए 2024 में

जैसा की मैने बताया कि गूगल एक बहुत बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जिसमें जॉब इतना ज्यादा आसान नही है। अगर आप गूगल में नौकरी करना चाहते है तो इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी होगी।

अब बात करे की Google Mein Job Kaise Kare, तो इसके लिए मैने यहां स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी दी है, जिसे फॉलो करके आप गूगल में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है, और फिर इंटरव्यू देकर जॉब भी प्राप्त कर सकते है।

#1. Google Career Portal (गूगल करीयर पॉर्टल पर जाए)

Google Ki Job के लिए हर साल नए-नए भर्तीयां निकालता रहता है, और इन सभी जॉब नॉटिफिकेशन गूगल के ऑफिशियल करीयर पोर्टल (careers.google.com) पर दी जाती है। अत: अगर आप Google Job Apply करना चाहते है तो इसके लिए गूगल के करीयर पोर्टल (Google Job Portal) पर जाकर ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा।

गूगल का ऑफिशियल करीयर पोर्टल Careers.google.com है, जहां से आप गूगल की प्रत्येक जॉब पोस्ट को देख सकते है। आप इस पोर्टल के जरिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कोई भी जॉब चुन सकते है, और फिर अप्लाई भी कर सकते है।

#2. Find Any Job Option (कोई जॉब सेलेक्ट करे)

Google Job 2024 में चाहिए तो गूगल के करीयर पोर्टल पर जाने पर एक सर्च बॉक्स मिल जाएगा, जिसमें आपको Role में जॉब पोस्ट का नाम लिखना है, जिसमें जॉब चाहते है। और Where में आपको उस जगह का नाम लिखना है, जहां पर आप वह जॉब चाहते है। इसके बाद आपको “Search” वाले बटन पर क्लिक करना है।

अब आपको Google Office Job Qualification के आधार पर कई जॉब के विकल्प मिलेंगे, जिसमें आपको अपने योग्यता के आधार पर सही जॉब को क्लिक करना है।

#3. Google Job Apply for Job (जॉब के लिए अप्लाई करे)

जब आप किसी Google Best Job को सेलेक्ट कर लेते है तो क्लिक करने पर आपको उस जॉब पोस्ट से संबंधित सभी जानकारीयां लिखी हुई मिलती है। आप उन सभी निर्देशों को अच्छे से पढ़कर समझे ले। इसके बाद आपको “Google Jobs Apply” वाले बटन को क्लिक करना है।

क्लिक करने के बाद आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना है।

#4. Upload Resume (अपना रिज्यूम अप्लोड करे)

Apply के लिए क्लिक करने पर आपको गूगल पर पहले साइन इन करना पड़ेगा। इसके बाद आपको अपना Google Job Resume अपलोड करना होगा। इस रिज्यूम में आपको अपने बारे में बताना होगा, और फिर अपनी एजुकेशन व अनुभव के बारे में बताना होगा।

आप Resume काफी अच्छा और प्रभावी होना चाहिए, जिसके लिए आप बहुत सारी वेबसाइट की मदद ले सकते है। गूगल पर आपको कई वेबसाइट मिल जाएगी, जो ऑनलाइन रिज्यूम बनाकर देती है। गूगल जॉब्स इन इंडिया के लिए रिज्यूमे कैसे बनाए? इससे पढ़े और अपना बढ़िया सा गूगल रिज्यूमे फॉर्मेट बनाए।

Google Resume Format PDF फाइल में होना चाहिए, और उसकी साइज 2 MB होनी चाहिए।

#5. Give Contact Details And Others (महत्वपूर्ण जानकारीयां दे)

Google Job Descriptions के लिए अगले स्टेप में आपको अपनी कांटेक्ट डिटेल्स, हायर एजुकेशन और वर्क एक्सप्रीयंस के बारे में बताना होगा। 

  1. Contact Details
  2. Higher Education
  3. Work Experience

कांटेक्ट डिटेल्स में आपको अपना नाम, ईमेल पता, एड्रेस, मोबाइल नंबर आदि बताने होंगे। आपकी यह सभी जानकारी लीगल डॉक्यूमेंट में समान होनी चाहिए। अन्यथा डॉक्यूमेंट के वैरिफिकेशन के समय समस्या हो सकती है।

आपको कांटेक्ट डिटेल्स के बाद अपनी हायर एजुकेशन के बारे में भी बताना होगा, जैसे कॉलेज का नाम, कॉलेज डिग्री आदि। अगर आपके पास एक से ज्यादा डिग्री है तो इसके बारे में भी आप गूगल को बता सकते है। इसके लिए आपको “Add Another” पर क्लिक करना है, और फिर अपनी जानकारीयां देनी है। 

इसके बाद आपको अपना Work Experience देना होगा। मतलब अगर आपने पहले भी किसी कंपनी में काम किया है तो उसके बारे में बताना है। लेकिन अगर आपके पास कोई Work Experience नही है तो आप इस ऑप्शन को Skip कर सकते है।

#6. Submit Application (अपनी एप्लीकेशन को सबमिट करे)

Google Form Job Application, सभी जानकारीयां देने के बाद आपको अपनी Google Job Hiring Application जमा करनी है, लेकिन सबमिट करने से पहले आप अपनी Google Job Application Form की डिटेल्स को दुबारा चेक कर ले। अगर दी गयी जानकारीयां सही है तो आप Submit वाले बटन पर क्लिक करें।

#7. Preparation of Interview (इंटरव्यू की तैयारी करे)

गूगल जॉब के लिए इंटरव्यू कैसे दे?, Google Job Openings में इंटरव्यू कई राउंड्स में चलता है, जैसे-

  1. गूगल कंपनी में जॉब के लिए सामान्यत: 4 से 5 राउंड होते है, जिसमें दो चीजों को परखा जाता हैं, A. आप चयनित रोल में फीट है या नही, और B. आप प्रक्रिया, टीम वर्क और कल्चर के लिए फीट है या नही।
  2. आपका इंटरव्यू ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी प्रक्रिया से हो सकता है।
  3. इंटरव्यू के दौरान आपकी योग्यता को परखा जाता है।
  4. आपके IQ लेवल को चेक करने के लिए पज़ल वाले सवाल भी पूछे जाते है।
  5. अगर आपका इंटरव्यू सही होता है तो ही आपको गूगल में नौकरी मिल पाएगी

इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए ही आप अपने गूगल जॉब इंटरव्यू (Google Job Interview) की तैयारी करें।

#8. Give Interview (अपना बेस्ट इंटरव्यू दे)

गूगल कंपनी में जॉब के लिए Google Job Hiring Application Submit करने के बाद आपकी एप्लीकेशन गूगल टीम के पास जाती है। अगर गूगल टीम को लगता है कि आपकी योग्यता संबंधित जॉब पोस्ट के लिए बिल्कुल सही है तो गूगल आपको इंटरव्यू के लिए ईमेल या Text मैसेज करेगा।

अत: आपको अपने इंटरव्यू की तैयारी पहले से ही करके रखनी है, जिसमें आपको जॉब पोस्ट से संबंधित सभी जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा अन्य विषय से संबंधित ज्ञान भी होना चाहिए। गूगल का इंटरव्यू काफी कठिन होता है, इसीलिए 1 मिलियन लोगों मे से केवल 4 से 6 हजार लोग ही गूगल में नौकरी कर पाते है। अत: Google Job Criteria पूरा करके इंटरव्यू के लिए अपनी तैयारी पूरी रखे।

#9. Job Training (गूगल में जॉब मिलने पर ट्रेनिंग ले)

अगर आपको Google Job Notification यानि गूगल की तरफ से इंटरव्यू के लिए मैसेज आता है तो आपको गूगल की ऑफिश में जाकर अपना इंटरव्यू देना होगा। हालांकि कई बार इंटरव्यू ऑनलाइन भी होते है। ध्यान रहे कि आपका इंटरव्यू ही तय करेगा कि आप गूगल में जॉब कर पाएंगे या नही।

Google Company Me Job Ke Liye Qualification, Google Job Kaise Paye और Google Online Job Kaise Kare की सभी जानकारी के लिए वीडियो देखें:

जल्दी नौकरी चाहिए तो इससे पढ़े:

Personal Kam Ke Liye Jobs – मुझे घरेलू नौकरी चाहिए | पर्सनल काम के लिए नौकरी चाहिए 2024 में तो पढ़े

Airport Me Job Kaise Paye – एयरपोर्ट में जॉब कैसे पाये | एयरपोर्ट जॉब सैलरी, वैकैंसीय और एयरपोर्ट जॉब कांटेक्ट नंबर पूरी जानकारी

Ghar Baithe Silai Ka Kam – घर बैठे सिलाई का काम चाहिए 2024 में तो इसे पढ़े और प्रतिमाह रु.20K – 30K कमाए, कैसे पढ़े?

Ghar Baithe Packing Ka Kam Chahiye – घर बैठे पैकिंग का काम 2024: घर बैठे पैकिंग का काम चाहिए कांटेक्ट नंबर और घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलेगा

गूगल में जाने के लिए क्या करना पड़ता है (Google Me Job Kaise Milti Hai)

गूगल में जॉब के लिए मुख्य तीन चीज़ो की जरूरत होती है, Education, Skill और Work Experience. अगर आपके पास जॉब पोस्ट के अनुसार डिग्री है, और साथ ही काम करने के लिए स्किल है तो आप गूगल में जॉब प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा अगर आपके पास Work Experience भी है तो आप बहुत जल्दी गूगल में नौकरी कर सकते है।

अत: Google India Job Vacancy के लिए आपको सबसे किसी भी गूगल की जॉब पोस्ट से संबंधित एजुकेशन को हासिल करना होगा, मतलब डिग्रीयों को प्राप्त करना होगा। अगर आपको डिग्री मिल जाती है तो उसके बाद आपको अपनी स्किल को बेहतर बनाना होगा।

इसके बाद Google Job Levels कई तरह के होते है जिस में से आपको अपने IQ Level को अच्छा बनाना होगा, तभी आप गूगल में जॉब कर पाएंगे। इसके लिए आपको “Google Job After 12” के बाद से ही तैयारी शुरू करनी होगी।

आप पहले ही निश्चित कर ले की आपको गूगल की किसी पद पर नौकरी चाहिए और फिर उस पदके लिए तैयारी शुरू कर दे। Google Job Eligibility Criteria को पूरा करने के बाद जॉब के लिए अप्लाई करें।

गूगल में नौकरी करने से फायदें (Google Job Benefits)

अब तक हमने जाना की गूगल कंपनी में जॉब कैसे पाए? अगर आप गूगल कंपनी में जॉब प्राप्त कर लेते है तो आपको गूगल की तरफ से काफी फायदे मिलते हैं, जैसे-

  1. गूगल अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य के लिए रिलैक्स होम, फ्री गार्डन, जिम जैसी सुविधाएं भी देता है।
  2. Google अपने कर्मचारियों को फ्री जिम और स्वीमिंग पूल की भी सुविधा देता है।
  3. गूगल अपने सभी कर्मचारियों का काफी अच्छे से ख्याल रखती है, इसीलिए गूगल अपने कर्मचारियों को तीनों समय खाना देता है।
  4. Google ने अपनी सभी वर्क ऑफिश को साइकोलोजिस्ट की मदद से बनवाया है, ताकि किसी भी कर्मचारी को काम करते वक्त डिप्रैशन महसूस न हो।
  5. गूगल कंपनी में आपको फ्री मेडिकल स्टाफ की सुविधा भी मिलती है। अगर किसी कारण से आपकी सेहत खराब होती है तो आपको तुरंत इलाज दिया जाता है।
  6. Google Company आपकी मृत्यु होने पर भी आपके परिवार को आर्थिक लाभ देती है।

गूगल में कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाएं (Google Job In India)

गूगल अपने कर्मचारियों को काफी सुविधाएं बिल्कुल फ्री में देता है, जैसे-

  1. फ्री भोजन
  2. जिम क्लासेस
  3. रिलैक्स रूम
  4. मेडिकल स्टाफ
  5. स्विमिंग पूल
  6. महान संस्कृति
  7. ऑनलाइन जॉब
  8. Paternity Leave
  9. मृत्यु लाभ
  10. हॉबी आदि।

गूगल में जॉब के लिए विभिन्न पद (Google Jobs For Freshers)

गूगल एक बहुत बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी है, और जीमेल, यूट्यूब, गूगल मैप, गूगल प्ले स्टोर, गूगल क्रोम, गूगल लैंस आदि गूगल कंपनी के ही प्रोडक्ट है। अत: गूगल इन सभी चीजों को हैंडल करने के लिए अनेक तरह की Google Job For Fresher के लिए निकाली जाती है।

आपको शायद पता होगा कि गूगल हर साल कुछ बड़ा नया अपडेट लाता है। और इसके लिए गूगल को काफी कर्मचारियों की जरूरत पड़ती है। गूगल में काम करने के लिए बहुत सारे पद हैं, जैसे-

  1. Software Engineer
  2. Software Developer
  3. Product Manager
  4. Program Manager
  5. Account Manager
  6. Sales Strategy Manager
  7. Google Data Entry Jobs
  8. Google Workspace Job
  9. Data Scientist Jobs At Google
  10. Visual Designer आदि।

इस तरह Google Company Job Vacancies के लिए बुहत सारे पद है। यह सभी जॉब्स मुख्य तीन कैटेगरीयों में आती हैं-

  1. इंजीनियरिंग – गूगल को अपने तकीनीक कार्यों के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर, एप्लिकेशन डेवलपर, प्रोडक्ट मैनेजर, स्टैटिक टाइमिंग एनालिस्ट, प्रोडक्ट मैनेजर आदि की जरूरत पड़ती है।
  2. बिज़नेस – गूगल को अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए नॉन टैक्निकिल लोगों की जरूरत पड़ती हैं, जैसे- बिजनेस मैनेजर, एनालिस्ट, क्वांटिटेटिव बिजनेस, सेल्स स्ट्रेटेजी मैनेजर आदि।
  3. डिज़ाइन – गूगल को अपनी चीज़ो को यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए  इंटरफ़ेस डिज़ाइनर, विजुअल डिज़ाइनर, यूजर एक्सपीरियंस डिज़ाइनर, यूजर एक्सपीरियंस रिसर्चर, यूजर एक्सपीरियंस राइटर आदि की जरूरत पड़ती है।

ज्यादा पैसा कमाने के लिए इसे पढ़े::

Best Free Paise Kamane Wala Games Download – 55+ घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करें और रोज ₹1500 रुपये कमाओ (Best Paisa Wala Games)

Best Paise Kamane Wala Ludo Games – लूडो से पैसे कमाने वाला गेम 2024 | 35+ लूडो पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करे और रोज ₹800 – 3000+ रुपये कमाओ

40+ Free Me Paisa Kamane Wala Apps – रियल पैसे कमाने वाला ऐप | फ्री में पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करे और दिन के ₹2000 रुपये तक कमाओ

गूगल में जॉब करने की सैलरी (Google Me Job Ki Salary)

गूगल में जॉब करने के लिए दूसरा सबसे सवाल यही है कि गूगल जॉब सैलरी कितनी होती है?

अगर आप गूगल कंपनी में जॉब करते है तो आपको शुरूआती समय में Google Job Salary 6 लाख रूपयें से 20-25 लाख रूपयें प्रति वर्ष सालाना पैकेज दिया जाता है। और अगर आप Interviewer को इंटरव्यू के दौरान खुश कर देते है तो आपको इससे ज्यादा “Google Company Job Salary” मिल सकती है।

Google It Job Salary काफी ज्यादा होती है, गूगल ने एक बार IIT कैंपस मे 1 करोड़ 60 लाखों रूपये का सालाना पैकेज भी दिया है, जो अब तक का सबसे बड़ा वेतन पैकेज है। अत: अगर आपके पास अच्छी स्किल, अच्छा IQ लेवल और क्रिएटिव दिमाग है तो आपको भी इसी तरह के बड़े पैकेज मिल सकते है।

गूगल कंपनी में अलग-अलग पदो के आधार पर अलग-अलग तरह से वेतन दिया जाता है। जैसे-

S. No.Google Job Post NameAnnular Salary 
1.सॉफ्टवेयर इंजीनियर$85,000 – $164,000
2.टेक्निकल प्रोग्राम मैनेजर$105,000 – $185,000
3.सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर$117,000 – $200,000
4.डेटा वैज्ञानिक$95,000 – $171,000
5.सॉफ्टवेयर डेवलपर$55,000 – $116,000
6.अकाउंट मैनेजर$55,000 – $117,000
7.प्रोडक्ट मैनेजर, सॉफ्टवेयर$110,000 – $190,000

नोट: इसमें Google Me Job Salary अनुमानित बतायी गयी है, अत: गूगल जॉब सैलरी कम या ज्यादा हो सकती है।

गूगल में जॉब पाने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

गूगल में जॉब पाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदु निम्नलिखित है-

  1. आप गूगल की किसी भी जॉब के लिए इसके करीयर पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  2. Google Company का हैड ऑफिस California, United States में स्थित है।
  3. गूगल में हर साल 1 मिलियन से ज्यादा जॉब के लिए आवेदन आते है, लेकिन 4 से 6 हजार लोग ही सेलेक्ट होते है।
  4. आपको गूगल में अनेक तरह की सुविधाएं मिलती है।
  5. इसमें सैलेरी पैकेज काफी बड़ा दिया जाता है।
  6. गूगल टीम के इंटरव्यू 4 से 5 राउंड में पूरे होते है।
  7. गूगल कंपनी में केवल पढ़ा लिखा एजुकेटेड व्यक्ति ही काम कर सकता है।
  8. Google की कंपनी में Worldwide लगभग 85 हजार से भी ज्यादा लोग कार्य करते है।
  9. भारत में गगूल की चार ऑफिस अलग-अलग जगहों पर है, जैसे- गुरूग्राम, हैदराबाद, मुंबई, बैंगलुरू।
  10. आवेदक को अंग्रेजी भाषा (MNC) का ज्ञान होना चाहिए, जो अंतराष्ट्रीय स्तर पर काम करती है।

कैसे 10 वीं के बाद गूगल में नौकरी पाने के लिए (Google Job After 10th)

Jobs In Google में पाना आसानी नहीं है, यदि आप 10वीं के बाद गूगल में जॉब कैसे पाएं? जानना चाहते है तो 10वीं के बाद गूगल में नौकरी पाने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

1. शैक्षणिक योग्यता को सुनिश्चित करें

Google Job Application के लिए आपको उच्च शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता होती है। Google Best Job लिए हमें सबसे 10वीं के बाद करना होता है उसके बाद 12वीं पास करना और उच्चतर शिक्षा के लिए कोई मान्यता प्राप्त संस्था डिग्री प्राप्त करनी होती है।

गूगल अच्छे कैंडिडेट को ढूंढती है इसलिए पढाई के साथ-साथ अन्य कार्य में भी अपना समय देना होगा।

2. अपने कौशलों को विकसित करें

गूगल में नौकरी प्राप्त करने के लिए उच्च कौशल और योग्यता का होना महत्वपूर्ण है।

Google Job Eligibility Criteria जैसे कि Programming, Data Analysis, Marketing Or Management के क्षेत्र में अपनी कौशलों को विकसित करें।

3. अनुभव प्राप्त करें

गूगल मुझे नौकरी चाहिए 2024 पूछते है तो सबसे पहले यह सवाल आता है की आपके पास क्या अनुभव है। किसी भी कंपनी में जॉब करने के लिए अनुभव की जरुरी होती है।

गूगल में नौकरी प्राप्त करने के लिए अनुभव महत्वपूर्ण है। आपको गूगल जैसी बड़ी कंपनियों में अनुभव प्राप्त करने की कोशिश करनी चाहिए। यदि आपको किसी अन्य कंपनी में नौकरी मिल जाती है, तो भी आप गूगल की तैयारी करते रहें और अपने कौशलों को बढ़ावा दें।

हालाँकि, Google Jobs For Freshers के लिए भी भर्ती होती है जिसमे भाग ले सकते है।

4. गूगल की करियर पेज पर विजिट करें

Google Job Search कर रहे है तो Google Job Portal सही जानकारी दे सकती है।

Google Hyderabad Job Openings, Google Job In Pune, Google Job Gurgaon, Google Job In Canada, Google Job Usa आदि जानकारी के लिए करियर पोर्टल पर विजिट करना चाहिए।

वहां पर नौकरी संबंधित जानकारी, Google Job Without Degree, Google Job Offers, Google Job Exam, Google Job Eligibility, Google Job Interview, Google Job Vacancy For Freshers, Google Jobs For Bca, Google Gis Job, और चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई होगी।

6. अपने रिज्यूमे को तैयार करें

मुझे जॉब चाहिए मैं क्या करूं? इसके लिए सबसे पहला स्टेप्स यह है की अपना एक बढ़िया सा रिज्यूमे तयार करें। gharbaithejobs.com पर अपना रिज्यूमे कैसे बनाये अच्छी तरह जानकारी दी है जिससे फॉलो करने की जरुरत होगी।

एक बढ़िया सा Resume Format बनाने के बाद किसी कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है और गूगल प्राइवेट नौकरी चाहिए तो अपने रिज्यूमे को गूगल की आवश्यकताओं के अनुसार तैयार करें।

गूगल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जॉब रिज्यूमे में अपने शैक्षिक योग्यताओं, कौशल, पिछले कार्य अनुभव, परियोजनाओं और संगठनात्मक कौशलों के बारे में जानकारी शामिल करें।

7. नौकरी की खोज करें

Google Me Job Kaise Paye App कई सारे मिल जायेगा जिसपर Google Free Job Posting से जुड़े सभी जानकारी मिल जायेगा।

Career Google.Com, Google Job Search App, सामाजिक मीडिया और अन्य Google New Job Website पर गूगल में उपलब्ध नौकरियों की खोज करें। उपयुक्त जॉब पोस्टिंग खोजें और आवेदन पत्र और रिज्यूमे भेजें।

8. इंटरव्यू के लिए तैयारी करें

गूगल नौकरी के लिए आपको इंटरव्यू के लिए तैयार रहना होगा।

अपने टॉप 5 स्किल्स को और गूगल के उत्पादों, सेवाओं, और कंपनी के बारे में अच्छी जानकारी को मजबूत करें। इंटरव्यू के प्रश्नों की अभ्यास करें और अपने उत्तरों को स्पष्ट और संगठित रखें।

9. नेटवर्किंग करें

अपने क्षेत्र में नेटवर्किंग करें और लोगों के साथ संपर्क बनाये जो गूगल में काम करते हैं या उससे जुड़े हुए हैं।

किसी लिमिटेड कंपनी जॉब के लिए नेटवर्किंग आपको नौकरी के अवसरों के बारे में जानकारी प्राप्त करने और संदर्भपत्र प्राप्त करने में मदद कर सकती है।

इस प्रकार, आप अपनी गूगल में नौकरी प्राप्त करने की संभावनाएं बढ़ा सकते हैं। ध्यान दें कि गूगल एक बहुत बड़ी कंपनी है और उनके चयन प्रक्रिया में कठिनाईयाँ हो सकती हैं। प्राइवेट जॉब 12वीं पास के बाद से तयारी कर दे उसके बाद धैर्य रखें, संशोधन करें और सफलता की कोशिशें जारी रखें।

जॉब से जुड़े आर्टिकल को पढ़े:

sarkari result 10+2 latest job – सरकारी रिजल्ट 10 2 लेटेस्ट जॉब | 10 वीं पास सरकारी नौकरी 2024 में चाहिए (सरकारी और प्राइवेट जॉब)

Mumbai Jobs For 12th Pass Bank Me Job Kaise Kare – गूगल मुझे नौकरी चाहिए क्या करूं | बैंक में प्राइवेट जॉब 12वीं पास कैसे करें? जाने!

Mumbai Private Job 12th Pass – महिला के लिए 12 वीं पास सरकारी नौकरी 2024 |12th के बाद मुंबई में काम की तलाश है तो इन नौकरी मुंबई में करे जीसे अच्छी कमाई होगी

Ghar Baithe Mobile SMS Job In Hindi 2024 – मोबाइल SMS कंपनी में नौकरी चाहिए | घर बैठे SMS जॉब 2024 में करे और पैसा कमाओ

कैसे 12 वीं के बाद गूगल में नौकरी पाने के लिए (Google Job After 12th)

12वीं के बाद गूगल पर जॉब कैसे ढूंढे महत्वपूर्ण चरणों का पालन कर सकते हैं।

पहले और सबसे महत्वपूर्ण, अपनी शैक्षणिक योग्यता को सुनिश्चित करें। हमारे पास जिस तरह से ज्ञान होगी हमें उसी तरह की नौकरी प्राप्त करने की संभावना बढ़ जाती है।

गूगल नौकरियों के लिए उच्च शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता होती है, इसलिए आपको एक मान्यता प्राप्त करने वाली 12वीं की परीक्षा पास करनी होगी।

दूसरा, आपको अपने कौशलों को विकसित करने की जरूरत होगी। गूगल में नौकरी प्राप्त करने के लिए, आपको उन क्षेत्रों में अपने कौशल को विकसित करना होगा जो गूगल के लिए महत्वपूर्ण हैं, top 5 skills in hindi list: जैसे कि प्रोग्रामिंग, डेटा विश्लेषण, मार्केटिंग या व्यवस्थापन।

तीसरा, आपको अनुभव (Experience) प्राप्त करने की आवश्यकता होगी। गूगल पर नौकरी प्राप्त करने के लिए, अनुभव महत्वपूर्ण होता है। आपको अपनी क्षेत्र में अनुभव प्राप्त करने के लिए उपयुक्त प्रशिक्षण, जॉब इंटर्नशिप या पर्याप्त कार्यकाल की तलाश करनी चाहिए। इससे आपकी नौकरी आवेदन पर अधिक प्रभाव पड़ता है और आपके चयन की संभावना बढ़ती है।

चौथा, आपको गूगल जॉब्स इंडिया की करियर पेज को जांचने की आवश्यकता होगी। गूगल की आधिकारिक वेबसाइट पर गूगल की करियर पेज को ध्यान से पढ़ें।

Career Google Com पर नौकरी संबंधित जानकारी, योग्यता आवश्यकताएं, चयन प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई होगी। आपको इसके अनुसार आवेदन पत्र और रिज्यूमे तैयार करने की आवश्यकता होगी।

अंत में, आपको नौकरी की खोज करनी होगी। Google Mein Naukri Chahiye तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट, नौकरी पोर्टल, सामाजिक मीडिया और अन्य संसाधनों पर नौकरी की खोज करें।

आप गूगल में नौकरी प्राप्त करने की संभावनाएं बढ़ा सकते हैं। ध्यान दें कि गूगल एक बड़ी और अत्यंत प्रतिस्पर्धी कंपनी है, इसलिए आपको संशोधनशील रहना, स्वयं को अद्यतन रखना और परिश्रम करना होगा। सफलता के लिए अपनी प्रयासों को निरंतर जारी रखें।

BCA के बाद गूगल में नौकरी कैसे मिल सकती है (BCA Ke Baad Google Me Job Kaise Paye)

BCA के बाद गूगल में नौकरी प्राप्त करने के लिए पहले, टॉप 5 स्किल्स को मजबूत करें, विशेष रूप से प्रोग्रामिंग, डेटाबेस प्रबंधन और नेटवर्किंग क्षेत्र में।

गूगल की करियर पेज पर Google Job Openings For Freshers की खोज करें और आवेदन पत्र और रिज्यूमे भेजें। इसके अलावा नौकरी संबंधित नेटवर्किंग करें और गूगल के लिए प्रतिस्पर्धात्मक योग्यता प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षण और अनुभव प्राप्त करें।

हर दिन Latest Technology के बारे में सीखते रहें और गूगल के साथ जुड़े Google New Job की नियमित जांच करें। इस तरह गूगल में नौकरी प्राप्त करने के लिए संभावनाएं बढ़ा सकते हैं।

Mahilao Ke Liye Sarkari Naukri 2024 – महिला के लिए 12 वीं पास सरकारी नौकरी 2024 | 10वीं, 12वीं, B.A. पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी 2024 की पूरी जानकारी

Personal Kam Ke Liye Job Kaise Milega – बड़े घरों में नौकरी चाहिए | पर्सनल काम के लिए नौकरी चाहिए तो पढ़े

8th Pass Ke Liye Koi Jobs 2024 – सरकारी जॉब 8 पास 2024 | 8 वी पास के लिए नौकरी चाहिए तो अंत तक पढ़े

FAQs – मुझे गूगल में नौकरी चाहिए

गूगल कंपनी के फायदे देखकर आप जरूर चाहेंगे कि गूगल कंपनी में काम करना चाहिए। लेकिन गूगल कंपनी में काम करने के लिए मेहनत भी काफी ज्यादा लगती है। चलिए मैं आपको गूगल कंपनी में जॉब पाने से संबंधित कुछ FAQs के बारे में बतात हूं।

भारत देश में गूगल की ऑफिश कहां-कहां हैं?

क्या आप जानते है कि गूगल कंपनी के CEO भारत मे राजस्थान का निवासी सुंदर पिच्चाई है। और भारत में ही सबसे गूगल के यूजर्स हैं, अत: भारतीय ही गूगल को सबसे ज्यादा कमाई करवा रहे है। इसलिए भारत में गूगल के चार ऑफिश है, जो अलग – अलग जगहों पर हैं-
1. गुरूग्राम,
2. हैदराबाद,
3. मुंबई,
4. बैंगलुरू
अत: आप इन चार जगहों पर गूगल कंपनी में जॉब कर सकते है।

क्या मैं गूगल कंपनी में काम कर सकता हूं?

हां, आप गूगल कंपनी में काम कर सकते है, लेकिन इसके लिए आपके पास Education, Skill और Work Experience होना चाहिए। इसके अलावा आपका IQ level सामान्य लोगों से ज्यादा होना चाहिए।

गूगल के इंटरव्यू में कितने राउंड होते है?

गूगल का इंटरव्यू 4 से 5 राउंड में पूरा होता है, जिसमें मुख्य दो चीजों को परखा जाता है।
1. चयनित रोल के लिए आप सही है या नही
2. आप प्रक्रिया, टीम वर्क और कल्चर के लिए सही है या नही

12 वीं के बाद गूगल में नौकरी कौनसी है?

नहीं, गूगल में 12वीं पास विद्यार्थीयों के लिए कोई जॉब विकल्प नही है। लेकिन आप 12 वीं के बाद IIT JEE, AIEEE या राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद गूगल में जॉब कर सकते है।

गूगल में नौकरी कैसे मिलती है?

आप गूगल में कुछ स्टेप को फोलो करके जॉब प्राप्त कर सकते हैं-
1. करीयर पोर्टल पर जाए
2. नौकरी के लिए अप्लाई करे
3. अपना रिज्यूम अप्लोड करे
4. कांटेक्ट डिटेल्स, Work Experience, एजुकेशन से संबंधित जानकारी दे
5. एक अच्छा इंटरव्यू दे

गूगल कंपनी क्या है?

गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है, जिसे आप भलीभांति पहचानते होंगे। गूगल दुनिया भर में हर एक कोने में इस्तेमाल होता है। इसका मुख्य कार्य इंटरनेट सर्च, क्लाउड कंप्यूटिंग और विज्ञापन तंत्र के क्षैत्र मे होता हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल ने 12 सालों में 127 कंपनीयों को खड़ा किया हैं।

Google सर्च इंजन के अलावा भी बहुत सारी सेवाएं प्रदान करता है, जैसे- जीमेल, यूट्यूब, गूगल मैप, गूगल लैंस, गूगल क्रोम, गूगल प्ले स्टोर आदि।

अत: यह दुनिया की टॉप 5 प्रोद्योगिकी कंपनीयों मे से एक है। अगर आप इस कंपनी में काम करते है तो यह बहुत गर्व की बात होगी और आपका पूरा समाज आप पर गर्व करेगा।

गूगल में काम करने के लिए क्या पढ़ना पड़ता है?

गूगल में काम करने के लिए, हमारे पास शैक्षणिक योग्यता को मजबूत करनी होगी। टॉप स्किल्स की बात करें तो कंप्यूटर विज्ञान, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंफॉर्मेशन सिस्टम्स, डेटा साइंस, मशीन लर्निंग, कंप्यूटर नेटवर्किंग, वेब डेवलपमेंट, और संबंधित क्षेत्रों में उच्च शिक्षा लेना गूगल में नौकरी के लिए फायदेमंद होगा।

गूगल में नौकरी पाने में कितना समय लगता है?

गूगल में नौकरी प्राप्त करने में समय अवधि सभी के लिए भिन्न हो सकती है और यह व्यक्ति की योग्यता, अनुभव, और बाजार की परिस्थितियों पर निर्भर करेगी।

Non Technical Jobs In Google में किसीके लिए यह कुछ महीनों का समय ले सकता है, जबकि किसी दूसरे के लिए इसकी अवधि सालों तक बढ़ सकती है।

Google Company Job के लिए एक अच्छी तैयारी करने, संबंधित कौशलों को प्रदर्शित करने, अच्छे संवादात्मक कौशल और संगठनात्मक योग्यताओं को प्रदर्शित करने सहित कई प्रारंभिक चरणों की आवश्यकता हो सकती है।

गूगल सबसे अच्छी जॉब कौन सी है?

गूगल एक बहुत बड़ा और बढ़िया कंपनी है, इसमें विभिन्न क्षेत्रों नौकरियां मौजूद हैं, जैसे कि इंजीनियरिंग, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, डिजाइन, मार्केटिंग, सेल्स, वित्त, और बहुत कुछ।

लेकिन, इस में से सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है उसके लिए व्यक्ति के पसंदीदा क्षेत्र, करियर के लक्ष्य, और आवेदन करने के पूर्वावलंबी कौशलों के आधार पर निर्धारित होगा। यदि आप अपनी प्रोफेशनल रुचियों, क्षमताओं और योग्यताओं को ध्यान में रखते हुए एक नौकरी चुनते हैं, तो गूगल में किसी भी क्षेत्र में स्थान पाने का अवसर अच्छा हो सकता है।

Conclusion: Google Company Me Job Kaise Paye In Hindi – गूगल में जॉब कैसे पाये

गूगल कंपनी हर साल हजारों की संख्या में भर्तीयां निकालती हैं, और उन भर्तीयों के लिए हर साल 1 मिलियन से भी ज्यादा आवेदन किए जाते है। लेकिन इनमें से 0.4% से 0.6% लोगों को ही गूगल में जॉब मिलती है।

गूगल में जॉब कैसे पाए इसके लिए आपको पर्याप्त एजुकेशन की जरूरत होगी। इसके बाद इंटरव्यू देने के लिए आपका IQ level अन्य से काफी बेहतर होना चाहिए।

आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद बहुत अच्छे से समझ जाएंगे कि मुझे गूगल में नौकरी चाहिए कैसे मिलेगा?

मैने गूगल में जॉब कैसे मिलती है सभी स्टेप आसानी से और विस्तृत तरीके से बताया हैं। उम्मीद है कि इस आर्टिकल मदद से आप एक गूगल एंप्लॉय जरूर बनेंगे।

इस पोस्ट को पढ़े:

Online Job 715 Private क्या है? ऑनलाइन जॉब 715 मोबाइल नंबर चाहिए कैसे मिलेगा? सभी जानकारी!

Anpadh Aadami Ke Liye Jobs – अनपढ़ के लिए नौकरी चाहिए कैसे मिलेगा, अनपढ़ महिलाओं के लिए नौकरी सरकारी और प्राइवेट

Online Paise Kaise Kamaye Without Investment – Google Jobs From Home | 30+ बिना निवेश के ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीक़ा जाने और पैसा कमाओ!

Bina Naukri Ke Paise Kaise Kamaye 2024 – बिना नौकरी के पैसे कैसे कमाए जाने पूरा प्रॉसेस (घर बैठे ₹15,000 – ₹20,000 हजार)

Mahilaye Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye – महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024 15+ तरीके जाने और हर महीने के ₹25000 कि कमाई करे

Avinash Jha

नमस्कार! Gharbaithejobs.com में आपका स्वागत है | मै अविनाश झा, इस ब्लॉग का संस्थापक | मैंने बैंगलोर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया हु और अभी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहा हु | इस वेबसाइट के माध्यम से जॉब और पैसे कमाने से जुड़े सभी जानकारी शेयर कर रहा हु जिससे लाखों लोग अच्छी कमाई कर रहे है। इससे जुड़े कोई सवाल है तो Comment करें |

आर्टिकल को शेयर करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!