पार्ट टाइम जॉब घर बैठे (Part Time Job Ghar Baithe): यदि आप एक स्टूडेंट है या हाउसवाइफ है या तो एक नौकरी पहले से कर रहे है लेकिन आप पार्ट टाइम में पैसे कैसे कमाए सोच रहे है तो इस लेख को पढ़े। इस लेख में हमारी टीम Part Time Job’ List शेयर कर रहा हु जिस में से लगभग सारे घर बैठे पार्ट टाइम जॉब ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन है।
आप एक स्टूडेंट है या हाउसवाइफ है या आप अपने जॉब करने के साथ-साथ एक घर बैठे पार्ट टाइम नौकरी के तलाश में है जिससे आपका एक्स्ट्रा खर्चा (Extra Expenses) उठ सके। तो फिर आपको आज का पार्ट टाइम जॉब करना है चाहिए।
क्यों कि आज मैं आपको बताऊँगा की पार्ट टाइम जॉब क्या होता है, पार्ट टाइम जॉब नियर में कैसे मिलेगा, पार्ट टाइम से पैसे कैसे कमाए (Part Time Paise Kamane Ka Tarika) और पार्ट टाइम जॉब क्या करना चाहिए? के बारे में डिटेल में जानकारी दूँगा।
दोस्तों आपने ऑनलाइन और ऑफलाइन बहुत पार्ट-टाइम नौकरी (Part Time Kaj) के बारे में सुना होगा और आप जानते भी होंगे लेकिन बहुत लोग ऐसे भी हैं जो अपने बचे हुए समय में कुछ अतिरिक्त पैसे कमाना चाहते हैं।
दोस्तों आज हम आपको उसी बचे हुए समय का सदुपयोग करना बताएंगे जिससे आप अपने बचे हुए समय का सदुपयोग करके पैसे कमा सकते हैं पार्ट टाइम जॉब आइडियाज पर काम करते हुए।
आज हम आपको Ghar Baithe Part Time Job के बारे में पूरी जानकारी देंगे इस Post में आप जानेंगे कि आप किस तरीके से पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज या पार्ट टाइम जॉब्स फ्रॉम होम करके पैसे कमा सकते हैं।
आइए अब जानते है कि पार्ट टाइम जॉब्स फ्रॉम होम कैसे करें और पार्ट टाइम जॉब्स से पैसे कैसे कमाए।
पार्ट टाइम जॉब क्या होता है? (Part Time Job Ka Matlab Kya Hota Hai)
जब आप किसी भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी के लिए जाते हैं तो आपको वहां से 8 घंटे से लेकर 12 घंटे तक काम करना होता है। इसे Full Time Duty या Full Time Job कहते है।
पार्ट टाइम जॉब का मतलब ऐसी नौकरी होती है। जिसमें आप 4 से 5 घंटे काम करते हैं बहुत सारी कंपनी और संगठन ऐसे हैं जो पार्ट टाइम Job करने की सुविधा देते हैं।
पार्ट टाइम जॉब करना है तो आप घर बैठे ऑनलाइन तरीकों से भी कर सकते हैं और यह नौकरी ऑफलाइन तरीकों से भी की जाती है यह आप पर निर्भर करता है कि आपको पार्ट टाइम नौकरी (Part Time Naukri) करने का कौन सा तरीका ज्यादा सुविधाजनक लगता है।
यदि आप गूगल पर पार्ट टाइम जॉब नियर में सर्च करते है तो बहुत सारे पार्ट टाइम जॉब 2024 देने वाली कंपनी आते है जैसे: Swiggy, Amazon, Flipkart, Ebay जैसी बहुत सी पार्ट टाइम जॉब देने वाली कंपनी है जो आपको पार्ट टाइम के लिए फील्ड वर्क कराते हैं यह अपने कर्मचारियों को प्रति घंटे के हिसाब से Pay करती हैं।
पार्ट टाइम जॉब से पैसे कैसे कमाए? – Part Time Paise Kamane Ka Tarika 2024
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं आज के समय में ज्यादातर लोगों को Real Part Time Job Without Investment की जरूरत भी होती है और तलाश भी होती है ऐसे बहुत सारे छात्र होंगे जिनके घर की आर्थिक स्थिति खराब होने से वह अपनी उच्च शिक्षा का खर्चा पूरा नहीं कर पाते।
ऐसी स्थिति में आप Part Time Job Chahie जिसे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं कुछ लोग तो अपनी वर्तमान नौकरी से घर की आर्थिक जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते हैं।
ऐसे लोग अपने खाली समय में या वीकेंड की छुट्टियों में Part Time Job Near Me कर सकते हैं। Part Time Job में सबसे ज्यादा लोग Free Part Time Job Online Without Investment करके पैसा कमा रहे हैं।
बहुत लोग ऐसे हैं जिनके पास योग्यता तो बहुत है लेकिन Part Time Job Kaise Milega की जानकारी ना होने की वजह से इसका फायदा नहीं उठा पाते हैं।
इसीलिए आज हम आपको इस Ghar Baithe Part Time Job In Hindi और Part Time Job Ke Liye Contact Number List के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
आइए दोस्तों हम आपको बताते हैं कि Ghar Baithe Part Time Job Kaise Kare In Hindi?
Best Part Time Jobs List 2024 – टॉप पार्ट टाइम जॉब्स जिसे करके अच्छी कमाई करे
1.) Amazon Part Time Job करके पैसे कमाए
पार्ट टाइम जॉब से पैसे कैसे कमाए के बारे में यहाँ बताया गया है। दोस्तों हम आपको बता दें की Amazon एक अमेरिकन मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है जिसका Head Quarter अमेरिका के वाशिंगटन शहर में है।
अगर आप Part Time Job For 4 Hours करना चाहते हैं तो Amazon आपके के लिए अच्छा Option है इसमें आप Delivery Boy का काम कर सकते हैं।
Delivery Boy का कहना है कि वह 4 घंटे में 80 से लेकर 100 पैकेज डिलीवर कर देते हैं Amazon की डिलीवरी सुबह 7:00 बजे से शुरू होकर रात 8:00 बजे तक पूरी हो जाती है।
Amazon के Delivery Boy पार्ट टाइम जॉब 2024 में करके देशभर में लाखों पैकेज डिलीवर कर के अच्छे पैसे कमा रहे हैं।
Amazon में Part Time Me Paise kaise kamaye के लिए Steps
- सबसे पहले आपको अपने फोन में कोई भी Browser Open कर लेना है।
- फिर आपको सर्च बॉक्स में “amazon delivery boy” सर्च करना है।
- फिर आपको सरकारी और प्राइवेट दोनों हर तरह की नौकरी के बारे में ऑप्शन आ जाएंगे।
- उसी में आपको Amazon Part Time Job का Option भी मिल जाएगा।
- इसी में आपको Amazon की बहुत सारी पोस्ट देखने को मिल जाएगी।
- जिस पोस्ट में भी आप काम करना चाहते हैं उसी में “Sign Up” करें और Ghar Bethe Part Time Job Apply कर दे।
2.) फ्लिप्कार्ट में पार्ट टाइम जॉब घर बैठे करके पैसे कमाए
Part Time Job Ghar Baithe के बारे में जानने के लिए इसे पढ़े। Flipkart इंडिया की जानी मानी ई-कॉमर्स कंपनी है इसीलिए Flipkart में जॉब पाने की इच्छा भी नई जनरेशन में बनी रहती है।
सबसे अच्छी बात यह है कि Flipkart भी पार्ट टाइम जॉब फॉर कॉलेज स्टूडेंट्स और Professional लोगों को Hire करने के लिए हमेशा तैयार रहता है।
Flipkart ने किताबें बेचने से अपने काम की शुरुआत की थी लेकिन आज कंपनी इतनी बड़ी हो गई है कि यह बहुत सारे प्रोडक्ट और कैटिगरीज रखती है जैसे: Consumer Electronics, Fashion, Home Essentials, Grocery और लाइफस्टाइल Products तक डिलीवर करती है।
दोस्तों हम आपको बता दें की Flipkart का ऑफिस बेंगलुरु में है और Flipkart के फाउंडर सचिन बंसल और बिन्नी बंसल है। हम बैंगलोर है तो हमारे यहाँ “Part Time Job In Bangalore” में आसानी से मिल जाता है।
Flipkart में बहुत सारे “ऑनलाइन जॉब” ऑप्शन होते हैं और इसमें ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लोगों के लिए कई तरह के जॉब ऑप्शन उपलब्ध है। जैसे: Manager, Engineer, Program Manager, Director, Consultant आदि।
Part Time Job For Freshers और Professionals दोनों तरह के लोग Flipkart में अपनी Qualification के हिसाब से अच्छी जॉब पा सकते हैं। इसमें आप Full Time और Part Time दोनों तरह से जॉब कर सकते हैं।
Flipkart Me Part Time Paise Kamane Ka Tarika Steps
- सबसे पहले आपको “Flipkart” की वेबसाइट पर जाना है।
- जब आप इस वेबसाइट पर Scroll करके नीचे आते हैं तो आपको यहां पर बहुत सारे मल्टीपल लेवल देखने को मिलते हैं।
- आपको एक “Carreer” का Option मिलेगा और आपको वहां पर क्लिक करना है।
- इस पर क्लिक करने के बाद आपको जॉब का Lable मिल जाएगा और आप flipkart me job apply कर सकते हैं।
ज्यादा जानकारी के लिए पिछली आर्टिकल को पढ़े: फ्लिप्कार्ट में जॉब कैसे पाये और जॉब पाने के लिए क्या करना पड़ेगा? जाने!
3.) Swiggy में Part Time Jobs करके पैसे कमाए
जॉब्स नियर में पार्ट टाइम के बारे में जानने के लिए आप इस भाग को पढ़ सकते है। दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं Swiggy एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां से ऑनलाइन फ़ूड डिलीवर किया जाता है।
लोगों के द्वारा यह प्लेटफार्म बहुत ही पसंद किया जा रहा है भारत के हर शहर में इसकी सुविधा उपलब्ध है।
इसमें हम घर बैठे ऑनलाइन आर्डर करके खाने में कुछ भी मंगा सकते हैं जो की इंटरनेट का कमाल है।
Swiggy में ऑनलाइन आर्डर किए हुए खाने को Customers तक पहुंचाने के लिए Delivery Boy रखे जाते हैं जिससे खाना Customers तक पहुंचाया जा सके।
इसलिए आप इसमें डिलीवर बॉय पार्ट टाइम जॉब मोबाइल से कर सकते हैं इस प्लेटफार्म पर फूड डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है और यदि आप डिलीवरी बॉय का काम करना चाहते हैं तो आपके पास एक मोबाइल, मोटरसाइकिल, स्कूटी आदि होना आवश्यक है।
डिलीवरी बॉय पार्ट टाइम वर्क के लिए आपकी योग्यता हाईस्कूल पास होनी चाहिए जैसे: Part Time Job 10th Pass, Part Time Job 12th Pass अदि। इनकी की कोई Fix Salary नहीं होती है।
इसमें आपको काम के ऊपर पैसे मिलते हैं जैसा आप काम करते हैं यानी जितनी डिलीवरी आप करते हैं उसके अनुसार आपको पैसे मिलते हैं।
इसमें कई ससारे शिफ्ट होते है जैसे, Part Time Job Evening, Part Time Job Morning Shift, Part Time Job 7 To 11, Part Time Job 5 Hours A Day, Part Time Job 6am To 10am या Part Time Job 5pm To 11pm etc.
आप इस जॉब को Full Time और Part Time दोनों तरह से कर सकते हैं।
Swiggy Me Part-Time Job Karke Paise Kaise Kamaye Ja Sakte Hain
- सबसे पहले आपको “Swiggy” की वेबसाइट पर जाकर Open करना है।
- अब इसमें नीचे की तरफ आपको “Jobs” के Option मिलेंगे।
- आप उसमें से कोई भी Option Select कर सकते हैं जिस तरह की आपको Swiggy में जॉब चाहिए।
- जब आप किसी भी एक Option को क्लिक करते हैं तभी आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाता है और आप Apply कर सकते हैं।
Note: “यदि आपको Part Time Job Contact Number यानि Part Time Job Ke Liye Contact Number चाहिए तो अपनी सिटी में Swiggy Office में जाकर बात कर सकते है डायरेक्ट जॉब मिल जायेगा”
ज्यादा जानकारी के लिए इसे पढ़े:
Ghar Baithe Kaam – घर काम के लिए नौकर चाहिए तो इस आर्टिकल को पढ़े, 50+ घर बैठे रोजगार के तरीके
4.) Zomato में Real Part Time Job Without Investment
जोमैटो में भी आप Part Time Kam कर सकते है। Zomato भी Swiggy की तरह ही काम करता है यह भी Online Food Order Company है। Zomato भी आजकल हर जगह काफी लोकप्रिय है।
जोमैटो में भी आप आर्डर करके घर बैठे खाना मंगा सकते हैं जोमैटो में भी काम करके लोग खूब पैसा कमा रहे हैं।
जोमाटो को सन 2008 में दीपिंदर गोयल और पंकज चड्ढा ने मिलकर बनाया था इस एप्लीकेशन की मदद से आप शहर के अपने किसी भी पसंदीदा रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर करके घर बैठे मंगा सकते हैं।
जोमैटो भारत के साथ साथ पोलैंड, सिंगापुर, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, ब्राजील जैसे देशों में अपनी बेहतर सर्विस प्रदान करता है।
आज के समय में Zomato में 4300 से भी ज्यादा Employees काम करते हैं। इस पार्ट टाइम जॉब 2024 के लिए ऐप के आने से बहुत बेरोजगार लोगों को रोजगार करने का अवसर मिला है।
Zomato Boy बन कर आप भी इसमें पैसा कमा सकते हैं Zomato का Delivery Boy बनकर पैसा कमाने के लिए आप इन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं बाकी Steps हमने नीचे बताए हैं।
Zomato में पार्ट टाइम जॉब से पैसे कैसे कमाए
- Zomato Join करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और Open करें।
- इसके बाद आपको “BECOME A ZOMATO RIDER” का Option मिलेगा इस पर क्लिक करें।
- अब जोमैटो एप डाउनलोड करने का आपको लिंक मिलेगा इस पर क्लिक करके इसे डाउनलोड करें।
- डाउनलोड हो जाने के बाद इसे इंस्टॉल करें।
- अब इसमें अपने बारे में पूरी जानकारी दें।
- Zomato Joining Fee जमा करें।
- आपको जोमैटो में Joining Form Complete होने के बाद आपको जोमैटो राइडर टीशर्ट और बैग दिया जाएगा।
- फिर आप जोमैटो का डिलीवरी बॉय बन कर पैसा कमा सकते हैं।
5.) Paytm में पार्ट टाइम जॉब ऑनलाइन करके पैसे कमाए
आप इसे पढ़ कर पार्ट टाइम पैसे कैसे कमाए के बारे में जान सकते है। दोस्तों आपने Paytm का नाम तो सुना ही होगा और आजकल ऐसा कोई नहीं है जो Paytm नहीं चला रहा हो।
Paytm एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके द्वारा हम पैसों को ऑनलाइन किसी को भी भेज सकते हैं और मंगा भी सकते हैं।
हम आपको बता दें कि Paytm का पूरा नाम Pay Throw Mobile है। Paytm का Head Quarter नोएडा उत्तर प्रदेश में स्थित है। यह एक इंडियन कंपनी है जिसे विजय शेखर शर्मा ने बनाया था।
Paytm को साल 2010 में एक ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज वेबसाइट के रूप में लांच किया था शुरू में यह डीटीएच बिल, कैश बिल, इलेक्ट्रिक बिल, वाटर बिल आदि की सुविधाएं देता था। लेकिन आज यह बहुत सारी Digital Services देता है।
Paytm पर आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं, मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं, टिकट बुक कर सकते हैं और मनी ट्रांसफर जैसे सभी काम कर सकते हैं।
छोटी मोटी दुकानों पर भी आजकल Paytm का इस्तेमाल होने लगा है जिसमें दुकानदार के पास QR होता है उसे Scan करके हम Payment कर सकते हैं।
लोगों की लाइफ को इंटरनेट ने बहुत ही सरल बना दिया है अपने घर बैठे आप किसी भी चीज की शॉपिंग कर सकते हैं, ऑर्डर करके खाना मंगा सकते हैं आदि।
इंटरनेट के इस्तेमाल से लोगों के लेनदेन और खरीदारी में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है इतना बदलाव होने पर भी आज Paytm सबसे आगे है।
Paytm ऐसे लोगों को ढूंढता है जो Logically चीजों को समझने की क्षमता रखते हैं और उन समस्याओं को हल करने में आगे रहते हैं।
आज भी Paytm में बहुत लोग “Part Time Kaam” करके पैसे कमा रहे हैं। Paytm में जॉब पाना बहुत ही आसान सा काम है Paytm अपनी कंपनी में Freshers को भी जॉब पाने का अवसर प्रदान करती है।
Paytm में जॉब करने के लिए आपके पास बीटेक, बीएससी, बीकॉम की डिग्री होनी चाहिए।
आपको इंग्लिश में अच्छे से बात करनी आनी चाहिए Communication Skill में आपको अच्छा होना चाहिए।
Paytm में आप अनेक तरह की पोस्ट पर जॉब कर सकते हैं जैसे: Product Manage, User Interface Manager, Technical Assistant, IT Software Engineer, Data Analyst आदि।
आप अपनी योग्यता के अनुसार कोई भी जॉब चुन कर सकते हैं। Paytm अपने कर्मचारियों को शिफ्ट वाइज काम करने की सुविधा देता है।
Paytm में पार्ट टाइम जॉब ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते है?
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में “Paytm Official Website Open” करें।
- अब इस वेबसाइट पर आपको एक “Application Form” दिखाई देगा।
- इस फॉर्म में आपको अपनी Qualification और Experience के अनुसार “Job Category” को सिलेक्ट करना होगा।
- अब इसमें आपसे कुछ Details पूछी जाएंगी जिन्हें आप भरकर Part Time Kaam Apply कर सकते हैं।
6.) कॉल सेंटर में भारत में छात्रों के लिए पार्ट टाइम पैसे कैसे कमाए
Part Time Job Kaise Milega के बारे में इसे पढ़ कर जान सकते है। Call Center के बारे में हम आपको बता दें कि Call Center में Full Time और Part Time दोनों तरीके से जॉब होती है।
कॉल सेंटर जॉब में कई सारे शिफ्ट होते है, यदि आपको डे शिफ्ट में काम करना है तो कर सकते है या नाईट शिफ्ट जॉब करना है तो इसे भी कर सकते है।
Call Center Part Time Jobs के लिए किसी भारी क्वालिफिकेशन की जरूरत नहीं होती लेकिन यहां पर कुछ Skills की जरूरत पड़ती है।
Call Center किसी भी कंपनी का एक ऐसा कार्यालय होता है जहां कंपनी अपने ग्राहकों को सेवा प्रदान करती हैं। इसीलिए अक्सर इसे कस्टमर केयर सेन्टर भी कहते हैं।
हर एक कंपनी आज के समय में अपने ग्राहकों की समस्याओं को सुनने और उन समस्याओं का समाधान करने के लिए “कॉल सेंटर नंबर” की स्थापना करती है।
हमारे घर में जिस कंपनी के भी उत्पाद है जैसे टीवी, फ्रिज, एसी, मोबाइल आदि। जब इनमें से किसी में भी समस्या आती है तो हम कॉल सेंटर नंबर के पास ही कॉल करते हैं।
उसके बाद वह कॉल कंपनी के Call Center पर जाता है। वहां काम कर रहे कर्मचारी हमारी कॉल को रिसीव करते हैं आपकी समस्याओं को सुनते हैं और उसका समाधान भी बताते हैं।
ग्राहकों की सेवा के लिए हर एक कंपनी का अपना एक Call Center होता है आप भी अलग-अलग कंपनी के Call Center में जाकर Part Time Job करके पैसा कमा सकते हैं। कभी कॉल सेंटर जॉब सैलरी अलग अलग होती है।
कॉल सेंटर पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कैसे कमाए?
- Call Center में जॉब प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आप नजदीकी लोकेशन पर Call Center की तलाश करें।
- अगर आपको कोई Call Center मिलता है। तो आप वहां पर अपना Resume जमा कर सकते हैं जिससे आपको नौकरी मिल सकती है।
- अगर आप के आस पास कोई Call Center नहीं है तो आप इंटरनेट की मदद ले सकते हैं।
- फिर आप इंटरनेट के द्वारा ही संबंधित Call Center में नौकरी के लिए Apply कर सकते है।
ज्यादा जानकारी के लिए इसे पढ़े: कॉल सेंटर जॉब कैसे करे?
7.) टाइपिंग घर बैठे पार्ट टाइम जॉब इन होम पैसे कमाए
Phone Se Part Time Job करना चाहते है तो टाइपिंग का काम करे। Typing में जॉब करने के लिए आपकी Typing स्पीड बहुत अच्छी होनी चाहिए तभी आप Typing करके पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपके पास कोई Skill भी है तो आप घर बैठे ऑनलाइन Typing करके पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप इंटरनेट पर सर्च करते हैं तो ऐसी बहुत सारी ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट 2024 में मौजूद है जहां पर आप बस 2 से 3 घंटे Typing करके अच्छे खासे पैसे बना सकते हैं।
वैसे तो आप को English Typing आती है तो भी पार्ट टाइम जॉब इन होम मिल जाएगी लेकिन अगर आप पार्ट टाइम जॉब हिंदी में टाइपिंग सीख लेते हैं तो आप की कमाई बढ़ने की संभावना ज्यादा होती है।
इसके अलावा गवर्नमेंट पार्ट टाइम जॉब के लिए भी टाइपिंग जरुरी होता है। यदि आप टाइपिंग अच्छी तरह सिख लेते है तो सरकारी पार्ट टाइम जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है।
घर बैठे टाइपिंग जॉब करके पैसा कैसे कमाए जाते है?
- सबसे पहले आप गूगल में वैसी Website सर्च करेंगे जो आपको टाइपिंग के बदले में पैसा देती हैं।
- फिर आप जिस भी वेबसाइट पर टाइपिंग करके पैसा कमाना चाहते हैं उस पर अपना खाता बनाएंगे।
- अब आप वहां पर अंग्रेजी और हिंदी दोनों तरह की टाइपिंग करके पैसा कमा सकते हैं।
- उसके बाद पार्ट टाइम जॉब आइडियाज कई सारे मिल जायेगा जिसे अप्लाई करें।
8.) फ्रीलांसिंग पार्ट टाइम जॉब्स फ्रॉम होम करके पैसे कमाए
यहाँ पर मैं पार्ट टाइम जॉब घर बैठे के बारे में बताया हूँ। Freelancing में आपको 2 या 3 घंटे काम करना होता है कोरोना के समय से ही बहुत लोग Freelancing Online Paisa Kamane Wala Websites पर अपनी सर्विस देकर पैसा कमा रहे हैं।
अगर आप Freelancing करना चाहते हैं। तो यह Part Time Job करने का अच्छा Option है इस काम में आपको पूरी आजादी मिलती है और आप Deadline भी खुद ही Decide कर सकते हैं।
यह काम आज के समय में बहुत ही प्रसिद्ध हो रहा है और बहुत लोग Graphics Designing, Article Writing, Blogging, Web Designing आदि से जुड़कर पैसे कमा रहे हैं।
आप Fiverr जैसी वेबसाइट पर ग्राफिक डिजाइनिंग या वेब डिजाइनिंग करके 100 डॉलर कमा सकते हैं जोकि एक बहुत अच्छी रकम है।
Freelancing के फायदों की वजह से बहुत लोग इस काम को पसंद करते हैं और बड़ी-बड़ी कंपनियां Fiverr, Upwork Freelance जैसी वेबसाइट पर काम करने के लिए लोगों को ढूंढती है।
आप इसमें अप्लाई करके पैसे कमा सकते हैं। यहां पर आपको सारी चीजें कंट्रोल करनी होती हैं चाहे वह काम का Amount हो या Deadline।
Freelancing करने के लिए इन चीजों की हमेशा जरूरत पड़ती है जैसे कंप्यूटर या लैपटॉप, इंटरनेट कनेक्शन, स्मार्टफोन, एक ईमेल अकाउंट, बैंक अकाउंट।
फ्रीलांसिंग पार्ट टाइम जॉब से पैसे कमाने के लिए Steps
- सबसे पहले आप Fiverr, Upwork, Freelance, Truelance जैसी Paisa Kamane Wali Websites पर जाएंगे और अपना अकाउंट बनाएंगे।
- अब आपको जो भी स्किल आती है उसके अनुसार एक Professional Profile तैयार करेंगे और अपनी Skill के बारे में विस्तार से बताएंगे।
- जो भी लोग आपकी Skill में रुचि रखते हैं वह आपसे संपर्क करेंगे आप उसने बातचीत करके और रेट डिसाइड करके उनके लिए काम कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।
9.) Retail Store में पार्ट टाइम वर्क करके पैसे कैसे कमाए?
पार्ट टाइम जॉब से पैसे कैसे कमाए के बारे में यहाँ मैं डिटेल में बताया हूँ इस काम से भी आप पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमा सकते है।
Retail Store से हमारा मतलब है बड़ी-बड़ी किराने की दुकान या स्टोर अभी से आप अगर कोई ऐसा काम देख रहे हैं। इसमें आप 4 से 5 घंटे काम करके रोजाना ₹500 तक की कमाई कर सकें तो यह तरीका आपके लिए अच्छा है।
आप किसी भी रिटेल स्टोर में Worker, Helper Accountant या Clerk के रूप में Part Time काम कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।
यह तरीका इतना शानदार है कि आपको इसमें ना तो ऑनलाइन जॉब तलाश करने की जरूरत पड़ेगी और ना ही Resume देना पड़ेगा।
बड़े-बड़े शहरों जैसे पार्ट टाइम जॉब इन दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर में काफी बड़े रिटेल स्टोर आपको देखने को मिल जाते हैं जिनमें ऊपर बताए गए कर्मचारियों की आवश्यकता होती है। आप अगर थोड़ी पढ़े लिखे हैं तो Clerk और Accountant जैसी नौकरी Part Time करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
Retail Store में पार्ट टाइम काम से पैसे कमाने के लिए Steps
- सबसे पहले आप अपने क्षेत्र के आसपास बड़ा रिटेल स्टोर तलाश करें।
- फिर आप वहां पर मालिक से नौकरी के बारे में बातचीत कर सकते हैं।
- अगर उस रिटेल स्टोर में नौकरी की जरूरत होगी तो आपको दे दी जाएगी और आप Part Time करके पैसे कैसे कमा सकते हैं।
संबंधित प्रश्न:
पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कैसे कमाए?
दोस्तों आप Amazon, Flipkart, Snapdeal, Meesho, Shopsy, Typing, Freelancing आदि में पार्ट टाइम नौकरी करके पैसा कमा सकते हैं।
पार्ट टाइम जॉब में क्या होता है?
जब आप किसी भी काम या नौकरी में 3 से 4 घंटे काम करके पैसा कमाते हैं तो उसे पार्ट टाइम जॉब कहते हैं। पार्ट टाइम जॉब में आपको उसी तरह के काम करने पड़ते हैं जिस तरह की कंपनी आप ज्वाइन करते हैं।
ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कैसे कमाए?
दोस्तों अगर आप पार्ट टाइम काम करके ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आप Typing कर सकते हैं, Freelancing Websites पर काम कर सकते हैं, Photo Selling कर सकते हैं और Survey आदि कर सकते है।
पार्ट टाइम जॉब कितने घंटे की होती है?
यह अलग-अलग कंपनी, संगठन या वेबसाइट पर निर्भर करता है जैसे अगर आप डिलीवरी ब्वॉय की पार्ट टाइम जॉब करते हैं। तो आप को करीब 5 घंटे काम करना पड़ता है वहीं अगर आप Fiverr जैसी साइट पर काम करते हैं तो आप 2 से 3 घंटे में काम खत्म कर सकते हैं।
पार्ट टाइम जॉब करके कितना पैसा कमा सकते है?
यह निर्भर करता है कि आप किस कम्पनी या संगठन से जुड़कर पार्ट टाइम काम करते हैं अगर आप कॉल सेंटर, डिलीवरी बॉय जैसे काम करते हैं तो आप महीने में ₹15,000 तक कमा सकते हैं। वहीं अगर आप Freelancer के तौर पर पार्ट टाइम काम करते हैं तो आप ₹50,000 तक कमा सकते हैं।
सारांश:
इस पोस्ट में हमने उन सभी तरीकों के बारे में चर्चा की है जिन पर आप पार्ट टाइम काम (Ghar Baithe Part Time Kam) करके पैसा कमा सकते हैं। यहां पर हमने नौकरी और Freelancing के तौर पर काम करने के तरीके बारे में बताया है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी part time job ka matlab kya hota hai, पार्ट टाइम जॉब से पैसे कैसे कमाए और Part Time Job Kaise Milega के बारे में जानकारी पसंद आई होगी और आप ज्यादा से ज्यादा इसे शेयर करेंगे।
जॉब रिलेटेड जरुरी आर्टिकल पढ़े:
रिज्यूम क्या होता है, रिज्यूमे कितने प्रकार के होते हैं और रिज्यूम कैसे लिखते है? जाने सभी जानकारी
15+ घर पर काम देने वाली कंपनी 2024 में कौन सी है? जाने!
जॉब कैसे ढूंढे?, प्राइवेट जॉब के लिए अप्लाई कैसे करे
बिना निवेश के ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीक़ा जाने और पैसा कमाओ!
हेल्लो सर ऑनलाइन जॉब करना बाकि ऑनलाइन पैसे कमाना जितना ही थोड़ा मुस्किल है लेकिन इस आर्टिकल से लोगो को काफी मदद मिलेगी लॉकडाउन के बाद काफी लोग ऑनलाइन दुनिया की तरफ आकर्षित हुए हैं और काफी लोग इसमें सफल भी हुए हैं
5 time job