50+ Ideas Work From Home Jobs List – घर बैठे रोजगार के तरीके जिसे ₹20 हजार आसानी से कमा सकते है, कैसे जाने?

4.2/5 - (84 votes)

Ghar Baithe Kam 2024: अगर आपको घर बैठे काम करना चाहते हैं लेकिन घर बैठे क्या करे? कुछ समझ में नहीं आ रहे है तो आपके लिए 50+ घर बैठे रोजगार के तरीके है जिसे करके आप अच्छी कमाई कर सकते या कर सकती हो।

वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज या पुरुष के लिए चाहिए, अगर हां तो gharbaithejobs.com वेबसाइट की टीम आपको आपको एक जबरदस्त Ghar Baithe Kaam List दी हैं।

Ghar Baithe Kam Aur Ghar Baithe Kaam - 50+ घर बैठे रोजगार के तरीके

देखा जाए तो आपकी तरह हर कोई घर बैठे जॉब करके पैसे कमाना चाहता हैं, लेकिन कैसे? आपके पास भी यही सवाल होगा कि घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए? इसलिए आप Work From Home Jobs List In India की तलाश कर रहे है।

हमारी टीम ने आपको कुछ दिन पहले ही Ghar Baithe Kam Kaise Kare और घर बैठे रोजगार के तरीके Online में क्या कुछ करनी होती है सभी जानकारी दी है।

इस लेख में हमारी टीम आपको घर बैठे काम चाहिए तो कुल 50+ घर बैठे रोजगार के तरीके के बारे में जानकारी दी है, जिससे महिलाएं और पुरुष घर पर बैठे-बैठे काम करके आसानी से पैसे कमा सकते है। जो लोग Ghar Baithe Job Without Investment और No Experience वाली आसान जॉब चाहते हैं, तो उनके लिए भी यह आर्टिकल काफी फायदेमंद है।

Popular Articles:

रिज्यूम क्या होता है, रिज्यूमे कितने प्रकार के होते हैं और रिज्यूम कैसे लिखते है? जाने सभी जानकारी

Job Kaise Dhunde – घर बैठे जॉब कैसे ढूंढे? जॉब ढूंढने वाला ऐप्स डाउनलोड करे और जॉब प्राप्त करे?

Table of Contents

घर बैठे काम तथा वर्क फ्रॉम होम जॉब्स क्या होता है?

आप यह तो जानते ही होंगे कि भारत देश में अब सरकारी जॉब ले पाना बहुत कठिन है। तो ऐसे में हमें Urgent Work Home की आवश्यकता होती है।

Ghar Baithe Koi Kaam से हम पैसे कमाने के साथ-साथ अन्य घर से काम भी कर सकते है। ऐसे में घर बैठे पैसे कमाने का सबसे बड़ा तरिका ऑनलाइन ही है। हालांकि कुछ Offline Work From Home Opportunities In India में भी हैं। मैं आपके साथ ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रकार के Home Working Jobs आइडिया सांझा करूंगा।

घर से काम करना तो इसे पहले आपको घर बैठे रोजगार क्या है समझाना जरुरी है?

घर बैठे रोजगार या वर्क फ्रॉम होम का सरल शब्दों में मतलब है कि आप अपने नियमित कार्यालय का काम अपने घर के आराम से कर रहे हैं।

मूल रूप से आप अपने कार्यालय से आने-जाने नहीं जा रहे हैं; हालाँकि जब यह आपके डिलिवरेबल्स और अन्य जिम्मेदारियों के लिए उबलता है तो कोई फर्क नहीं पड़ता। संक्षेप में, “WFH – WORK FROM HOME JOBS” एक लचीलापन है जो काफी कुछ संगठन प्रदान करते हैं और दोनों पक्षों के सर्वोत्तम हित में उपयोग किया जाना चाहिए।

घर बैठे काम करने के लिए क्या-क्या चाहिए?

जिन लोगों को घर से काम करना है उनके पास कुछ चीजों को होना जरुरी है जैसे:

  • एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन। अधिकांश घर बैठे जॉब यानि वर्क फ्रॉम होम जॉब्स के लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है और यह कभी भी 2जी स्पीड नहीं हो सकती। यह कम से कम 3जी और 4जी होना चाहिए।
  • Ghar Baithe Koi Jobs करते समय आपके काम में कोई दखल देने वाला नहीं है। ऐसे बच्चे हैं जो Ghar Baithe Online Job में कुछ नहीं करने देंगे।
  • अगर आप उनके साथ घर पर हैं, तो आपको Ghar Baithe Job करते समय उनकी देखभाल के लिए किसी और की जरूरत है।
  • आपको घर बैठे काम करने और ऑनलाइन घर बैठे लिखने का काम से कमाई करने के लिए अपने कौशल और ज्ञान की आवश्यकता होती है।

Work For Home Jobs करने वाले लोगों के लिए ये मुख्य चीजें जरूरी हैं और घर बैठे पैसा कमाएं लेकिन घोटालों कंपनी के लिए पूरी कोशिश करें।

लेटेस्ट नौकरी की जानकारी”

Ghar Baithe Job 10th Pass – 10वीं पास के लिए नौकरी (सरकारी और प्राइवेट जॉब)

Ghar Baithe Job 12th Pass – प्राइवेट जॉब 12वीं पास और 12वी के बाद सरकारी नौकरी लिस्ट

घोटालों घर बैठे काम देने वाली कंपनी से कैसे बचे?

घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनी Contact Number चाहिए तो घोटालों कंपनी से बचने के लिए यहां कुछ और त्वरित दिशानिर्देश दिए गए हैं:

  • हमेशा खुद से सुनिश्चित करें कि घर बैठे काम देने वाली कंपनी वैध है और उसका एक ठोस ऑनलाइन इतिहास है।
  • भूल कर भी, कभी भी किसी भी पैसे का भुगतान न करें – जैसे कि आवेदन प्रसंस्करण शुल्क – अग्रिम में।
  • आप ऑनलाइन जॉब अप्लाई करते समय कभी भी ऐसी व्यक्तिगत जानकारी न दें जो एक सामान्य कंपनी नहीं मांगेगी।
  • घर बैठे काम देने वाली कंपनी के बारे में जितना हो सके पूरी जानकारी प्राप्त करें।

50+ Best Ideas Work From Home Jobs List In India – घर बैठे काम चाहिए तो इन सभी को बारे में पढ़े

जैसा की मैने आपको बताया कि मैं आपके साथ कुल 50+ सर्वश्रेष्ठ घर का बिजनेस आइडिया और घर से काम के बारे में शेयर करूंगा। जो वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर फ्रेशर्स आसानी से और Without Experience से घर बैठे जॉब कर सकता है।

50+ Ghar Baithe Naukri List 2024

Ghar Baithe Kaam List 2024Monthly IncomeInvestment
1.घर बैठे आचार पापड़ का कामRs. 15,000+Rs. 20,000
2.Candle And Agarbatti IdeaRs. 20,000+Rs. 4,000+
3.Paise Kamane Wala AppRs. 10,000Rs. 0
4.घर बैठे पैसे कमाने वाला गेमRs. 10,000+Rs. 0
5.Ghar Baithe Silai Ka KamRs. 18,000+Rs. 30,000-2,00,000
6.Ghar Baithe Packing Ka KamRs. 15,000-23,000Rs. 10,000+
7.T-Shirt PrintingRs. 10,000+Rs. 9,000+
8.Network MarketingRs. 20,000-2,30,000Rs. 10,000-30,000+
9.Policy AgentRs. 20,000+
10.Car And Bike Washing IdeaRs. 25,000+Rs. 5000-10,000+
11.Event PlannerRs. 40,000+
12.Peer-To-Peer LenderRs. —Rs. —
13.Fruit And Vegetable SellingRs. 8,000-15,000+Rs. 3000 Per Day
14.Tiffin Service IdeaRs. 20,000+Rs. —
15.Currier FranchiseeRs. 25,000+Rs. 10,000 +
16.Freelancing JobRs. 15,000+Rs. 0
17.Affiliate MarketingRs. 20,000-2,00,000Rs. 0
18.घर बैठे लिखने का कामRs. 13,000+Rs. 0
19.Data Entry WorkRs. 12,000+Rs. 0
20.Blogging IdeaRs. 1,50,000+Rs. 7,000+
21.Online PhotographyRs. 20,000+Rs. 0
22.Youtube ChannelRs. 2,00,000+Rs. 0
23.Video EditingRs. 25,000+Rs. 0
24.Language TranslatingRs. 18,000+Rs. 0
25.Online WebinarRs. 15,000+Rs. 0
26.Online SurveyRs. 10,000+Rs. 0
27.Online Coaching ClassesRs. 25,000+Rs. 0
28.Facebook PageRs. 25,000+Rs. 0
29.Instagram InfluencerRs. 50,000+Rs. 0
30.TelegramRs. —Rs. 0
31.Share MarketingRs. —Rs. —
32.Trading Web DesignerRs. 30,000+Rs. 0
33.Web DesignerRs. 1,00,000+Rs. 0
34.Computer ClassesRs. 15,000-20,000Rs. 10,000
35.Google AdsenseRs. 1,00,000+Rs. 0
36.Short VideosRs. 6,000+Rs. 0
37.Graphic DesignerRs. 1,20,000+Rs. 0
38.Ghost WritingRs. 25,000+Rs. 0
39.Freelancing JournalistRs. 15,000+Rs. 0
40.Writing ReviewsRs. 9,000+Rs. 0
41.App DevelopmentRs. 40,000+Rs. 0
42.Software DeveloperRs. 1,50,000+Rs. 0
43.E-Commerce WebsiteRs. —Rs. —
44.Online BusinessRs. —Rs. —
45.Marketing ConsultantRs. 45,000+Rs. 0
46.SEO ConsultantRs. 60,000+Rs. 0
47.Customer Care ServiceRs. 20,000+Rs. 0
48.Start PodcastRs. 15,000+Rs. 0
49.Buy And ResellRs. —Rs. —
50.Yoga Consultant / Gym TrainerRs. 20,000+Rs. 0
51.Travel ConsultantRs. 6,000-15,000+Rs. 0
52.Food Maker IdeaRs. —Rs. —
53.Paper And Plat BusinessRs. 25,000+Rs. 25,000+
55.Money Transfer ServiceRs. 20,000Rs. 1,000+
55.Data AnalyserRs. 60,000+Rs. 0
56.Dance And Music Classes

Bonus Point: यदि आपको ऑनलाइन लूडो गेम पैसे कमाने वाला एप्स डाउनलोड करना है तो 35+ Best Paise Kamane Wala Game Ludo 2024 – लूडो पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करे और रोज रु.800 – 1500 रुपये कमाओ (Best Ludo Earning Apps)

Ghar Baithe Kam 2024 – घर बैठे काम करना चाहते हैं तो इन 50+ घर बैठे रोजगार के तरीके पर काम करे और रु.15,000 – 20,000 हजार प्रतिमाह कमाए?

#1. घर बैठे आचार पापड़ का काम – Ghar Mein Baithe Baithe Job Idea

घर बैठे आचार पापड़ का काम – Ghar Mein Baithe Baithe Job Idea

आचार व पापड़ के शौकिन तो हर कोई हैं, मतलब बुजुर्ग, युवा और बच्चे सभी पापड़ व आचार को अवश्य पसंद करते हैं। मेरे कहने के मतलब है कि आज भी यह काम सबसे लोगप्रिय है, अत: आप अपने घर पर इस काम को शुरू कर सकते है। 

आप अलग-अलग स्वाद और क्वालिटी के आचार व पापड़ बनाकर अपने बिजनेस को बड़े पैमाने पर कर सकते है। आचार-पापड़ बिजनेस से हम प्रतिमाह 15 से 20 हजार रूपये कमा सकते है।

#2. घर बैठे मोमबत्ती व अगरबत्ती बनाने का काम

घर बैठे मोमबत्ती व अगरबत्ती बनाने का काम - Ghar Baithe Kam Kaise Kare

जो लोग घर बैठे कोई काम सोच रहे है, तो उनके लिए मोमबत्ती व अगरबत्ती का बिजनेस काफी अच्छा आइडिया है। क्योंकि इस बिजनेस को आसानी से कम लागत में घर पर शुरू कर सकते है।

इसके लिए अधिक लागत की भी आवश्यकता नही पड़ती है। यह वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज के लिए एक बेहतरीन घर बैठे जॉब और बिजनेस आइडियाज है।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सिर्फ कच्चा माल और कुछ अन्य पदार्थ चाहिए होता है।

इस काम को अधिक तेजी से करने के लिए मशीनों का भी उपयोग कर सकते है, और घर पर ही इस काम को कर सकते है।

Important Point: Online Job 715 क्या है? ऑनलाइन जॉब 715 मोबाइल नंबर चाहिए कैसे मिलेगा? सभी जानकारी!

#3. Paise Kamane Wala Apps – घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प 2024

Ghar Baithe Paisa Kamane Wala Apps - घर बैठे पैसे कमाने वाला ऐप और घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प डाउनलोड करे

अगर आपको घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प डाउनलोड करना है तो वर्तमान में गुगल प्लेस्टोर पर अनगिनत पैसे कमाने वाला ऐप्स मौजुद है।

आप गुगल पर “Paise Kamane Wala Apps” के बारे में सर्च करेंगे, तो आपको हजारों ऐप्स मिल जाएगा जिनसे अच्छा पैसा कमा सकते है। जैसे- Gaming App, Referral App, Survey App, Fantasy App, Trading App, Task App इत्यादि।

अगर आपको पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करना है तो आप 40+ Paise Kamane Wala Apps – ऑनलाइन पैसा कमाने वाला ऐप डाउनलोड करे और दिन के रु.1200 – 2000 रुपये तक कमाओ?

#4. Paisa Kamane Wala Games – घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम

Ghar Baithe Paise Kamane Wale Games - घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड

यदि आप गेम खेलकर घर बैठे पैसा कैसे कमाए सोच रहे है तो गुगल प्लेस्टोर पर ऐसे अनेक पैसे कमाने वाला गेम हैं, जिनकी मदद से आप सिर्फ गेम खेलकर प्रतिदिन 1000 रूपयें कमा सकते हैं।

हालांकि आप लाखों रूपयें भी कमा सकते हैं। उदाहरण के लिए Paise Kamane Wala Game MPL, Winzo, Dream11 इत्यादि ऐप्स से गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। जो लोग Easy Work From Home Jobs की तलाश कर रहे है, उनके लिए यह एक अच्छा आइडिया हो सकता है।

अगर आपको घर बैठे पैसा कमाने वाला गेम डाउनलोड करना है तो आप 55+ Paise Kamane Wala Game Download – घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करें और रोज रु.1000 – 1500 रुपये कमाओ?

#5. घर बैठे सिलाई का काम (Ghar Baithe Silai Ka Kam)

वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज, घर बैठे सिलाई का काम (Ghar Baithe Silai Ka Kam) - Ghar Baithe Job Without Investment

जो लोग Ghar Baithe Baithe Jobs करना चाहते है, उनके लिए घर बैठे सिलाई का काम (Ghar Baithe Silai Ka Kam) सेंटर एक अच्छा आइडिया है।

सिलाई सेंटर के लिए केवल कुछ मशीनों की आवश्यकता होती है। हालांकि यह काम आप अकेले भी घर पर कर सकते है। और सिलाई का काम सिखना ज्यादा मुश्किल भी नही है। 

आप इंटनरेट की मदद से नयी-नयी डिजाइन बनाकर सिलाई की अच्छी जॉब कर सकते है। और सिलाई जॉब से प्रतिमाह 20 से 30 हजार रूपयें आसानी से कमा सकते हैं। इसलिए ज्यादा जानकारी के लिए पढ़े:

घर बैठे सिलाई का काम चाहिए 2024 में तो इसे पढ़े और प्रतिमाह रु.20K – 30K कमाए, कैसे पढ़े? (Ghar Baithe Silai Ka Kam)

यदि आप वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज In Hindi में जानकारी चाहिए तो बेस्ट 10+ घर बैठे गृहिणियों के लिए रोजगार के अवसर 2024 जिसे हमारी टीम ने आपको Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi 2024 आर्टिकल में अच्छी तरह जानकारी दी है, आप चाहे तो पढ़ सकती हो।

#6: घर बैठे बैठे पैकिंग का काम 2024 (Ghar Baithe Packing Ka Kam)

घर बैठे घर बैठे पैकिंग का काम 2023 (Ghar Baithe Packing Ka Kam)

यदि आपको Ghar Baithe Packing Ka Kam Chahiye तो भारत में कई सारे घर बैठे काम देने वाली कंपनी है जो आपको घर बैठे कंपनी देगी माल और आपको काम को पूरा करके देना है।

अगर आप बात करे की घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिल सकता है? तो Jooble, Careerjeet, Olx, Quikr आदि घर बैठे पैकिंग का काम कंपनिया है, जो आपकों घर बैठें पैकिंग करनें का काम देती है।

Bonus Point: Ghar Baithe Packing Ka Kaam Near Me और Ghar Baithe Packing Ka Kam Contact Number चाहिए तो हमारी gharbaithejobs.com website की आपको पिछली आर्टिकल में ही 2024 में घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलेगा? अच्छी तरह जानकारी दी है। आपको घर बैठे पैकिंग का काम चाहिए कांटेक्ट नंबर चाहिए तो एक बार आर्टिकल को जरुर पढ़े।

#7. टी-शर्ट प्रिंटिंग का आइडिया – वर्क फ्रॉम होम जॉब

अभी गर्मियों का समय चल रहा है, और लोग टी-शर्ट को पहनना ज्याद पसंद कर रहे है। लेकिन टी-शर्ट पर मनचाही डिजाइन नही मिल पाती है, अत: आप अपने घर पर टी-शर्ट प्रिंटिंग का काम कर सकते है। यह काफी फायदेमंद काम है, क्योंकि इसे काम को करने के लिए केवल डाई और मशीन की जरूरत होती है।

टी-शर्ट प्रिंटिंग के काम से हम प्रतिमाह 15 हजार रूपयें या इससे अधिक कमा सकते है।

#8. नेटवर्क मार्केटिंग – Work From Home Jobs List

किसी कंपनी के प्रोडक्ट को बेचना, और ये प्रोडक्ट्स हम टीम बनाकर भी बेच सकते है। इसी को नेटवर्क मार्केटिंग कहा जाता है। आज नेटवर्क मार्केटिंग को लगभग पूरी दुनिया जानती है क्योंकि इससे हम प्रतिमाह लाखो रूपयें आसानी से कमा सकते है। हालांकि भारत में 2017 से पहले नेटवर्क मार्केटिंग के नाम से काफी फ्रॉड किये गये थे। इसलिए अधिकतर भारतीयवासी नेटवर्क मार्केटिंग पर विश्वास नही करते है।

लेकिन अनेको भारतीय लोगों ने वर्तमान में इस बिजनेस को घर से शुरू करके करोड़ो रूपये कमाये हैं। आप भी यह काम घर से शुरू कर सकते है और प्रतिमाह लाखों रूपयें कमा सकते है।

Also Read: Ghar Baithe Job For Students 2024 – पार्ट टाइम जॉब फॉर कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए है जिसे करके अच्छी कमाई कर सकते है, जाने?

#9. बीमा एजेंट – Work From Home Job

हमारी Work From Home Jobs List में बीमा एजेंट जॉब भी शामिल है, क्योंकि इस जॉब को घर बैठे कोई भी व्यक्ति कर सकते है। बीमा लोगो के स्वास्थ्य सुरक्षा और वित्तीय नुकसान पर वित्तीय सहायता देता है। मतलब अगर किसी बीमाधारी व्यक्ति के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है, तो होने वाला वित्तीय खर्च बीमा कंपनी देगी।

अत: आप बीमा एजेंट बनकर लोगों को बीमा पॉलिसी बेच सकते हैं। और अच्छा पैसा (प्रतिमाह 10 से 15 हजार रूपयें) कमा सकते है।

#10. Car/Bike Washing Idea- Work From Home Jobs List

भारत की उबड़-खाबड़ सड़कों के बारे में आप तो जानते ही होंगे, तो ऐसे में कार और बाइक अक्सर गंदी हो जाती है। और अधिकतर लोग अपने काम में व्यस्त होने के कारण अपने वाहन को धो नही पाते हैं। अगर आप Easy Work From Home Jobs की तलाश कर रहे है तो Car-Bike Washing आइडिया काफी अच्छा है। यह काम हम अपने घर पर ही कर सकते है।

#11. Ghar Baithe Event Planner – Work From Home Jobs List 2024

आजकल शादी-ब्याह व पार्टियों में काफी ज्यादा खर्च हो जाता है, लेकिन फिर भी इवेंट प्लानिंग में कोई न कोई कमी रह जाती है।

ऐसे में अधिकतर लोग Ghar Baithe Event Planner को हायर करते है, जो शादी प्लान, जन्मदिन पार्टी या कॉर्पोरेट कार्यक्रम को मैनेज कर सके। इस काम से आप प्रतिमाह 30 हजार रूपयें से भी अधिक कमा सकते है। हालांकि यह काम आपको बिना सीजन के समय कम मिलेगा।

इसे भी पढ़े:

Internet Se Paise Kaise Kamaye 2024 – जानिए 45+ बेस्ट इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके और रू.50 हजार से ज्यादा कमाओ

Ghar Baithe Call Center Job Kaise Kare – कॉल सेंटर जॉब 2024: कॉल सेंटर में जॉब कैसे पाये और कॉल सेंटर जॉब्स सैलरी कितनी होती है? सभी जानकारी!

Top 20+ List Of Night Shift Jobs – नाइट शिफ्ट जॉब्स कमाये 10 से 25 हजार रूपयें पूरी जानकारी हिंदी में

#12. Peer-To-Peer Lender

अगर आपके पास ज्यादा पैसा है तो आप अपने पैसे लोगों को उधार दे सकते है। और मुलधन पर ब्याज से अच्छी कमाई कर सकते है। देखा जाए तो आज भारत में लगभग सभी लोगों को उधार पैसों की जरूरत होती हैं। अत: आप Peer-To-Peer Lender का काम कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको ज्यादा होशियार रहना होगा।

क्योंकि अधिकतर लोग पैसे लेने के बाद लौटाने में काफी समय लगाते हैं। या फिर कई लोग तो लौटाते भी नही है। अत: उधार दे तो सबूत के साथ दे और सावधानी से दे।

#13. घर बैठे फल व सब्जी बेचने का काम

Work From Home Jobs For Fresher, के लिए फल व सब्जी बेचने का काम काफी आसान और अच्छा है। कोई भी Fresher आदमी इस काम को घर पर शुरू कर सकता है। इस काम के लिए आपको ज्यादा निवेश लगाने की भी जरूरत है, मतलब काफी कम निवेश से भी अच्छा बिजनेस कर सकते हैं। फल व सब्जीयों की जरूरत हर दिन पड़ती है, अत: आप प्रतिदिन अच्छा पैसा कमा सकते है।

#14. टिफिन सर्विस का आइडिया- Best Ghar Baithe Naukri

आज के समय का सबसे अच्छा आइडिया टिफिन सर्विस को माना जा सकता है। क्योंकि भारत की अधिकतर जनसंख्या पढ़ाई और काम के लिए अन्य जगहों पर निवास करती है। और वे खाने के लिए टिफिन सर्विस शुरू करवाते है। अत: आप इस काम को घर से शुरू कर सकते है और अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते है।

#15. कूरियर फ्रैंचाइजी – Work From Home Jobs List

आज भारतीय कूरियर इंडस्ट्री 47 मिलियन डॉलर्स तक पहुंच चुकी है, क्योंकि यह कूरियर का काम वर्षों से चला आ रहा है। आज कूरियर के लिए अनेक तरह के अलग-अलग तरिके है, जिनसे कूरियर सेवा दी जाती हैं। आप भी किसी कंपनी की कूरियर फ्रैंचाइजी ले सकते है। हालांकि इसके लिए आपके पास सुरक्षित पड़ा गोदाम होना चाहिए, जहां कूरियर का सामान रख सके।

इस काम से आप काफी अच्छा मुनाफा (प्रतिमाह 20 से 30 हजार रूपये) कमा सकते है। कुछ कूरियर फ्रैंजाइजी के उदाहरण: Ekart, Flipkart, Delivery Logistics, DTDC, Blue Dart, Amazon इत्यादि।

इसे भी पढ़े: Ghar Baithe Mobile SMS Job 2024 – घर बैठे SMS जॉब 2024 में करे और पैसा कमाओ?

#16. Freelancing Job Idea For Work From Home

जो लोग घर बैठे रोजगार के तरीके Online काम करना चाहते है उन सभी के लिए घर बैठे फ्रीलांसिंग का काम काफी अच्छा हो सकता है।

फ्रीलांसिंग का मतलब है, अपनी Skill को बेचकर पैसे कमाना। अगर आपके पास काम करने की कोई Skill है, तो आप लोगों का काम करके पैसे कमा सकते है।

फ्रीलांसिंग के लिए इंटरनेट व लेपटॉप की आवश्यकता होगी। फ्रीलांसिंग के रूप में आप अनेक तरह के काम कर सकते हैं और अपना एक ऑनलाइन जॉब प्रोफाइल बनाते है, घर बैठे लिखने का काम 2024 जैसे- Content Writing, Copy Typing, Video/ Photo Editing, Logo Maker, SEO, Web Designer इत्यादि।

अगर आप ऑनलाइन जॉब कैसे करे और ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स के लिए कौन सा बेस्ट है तो आपको यही कहूँगा आप आज से ही फ्रीलासिंग का काम शुरू करे।

Best Freelancing Websites:

  1. Fiverr.Com
  2. Upwork.Com
  3. Peopleperhour.Com
  4. Guru.Com
  5. Truelancer.Com

#17. Affiliate Marketing Ghar Baithe Online Job

Ghar Baithe Online Jobs में से Affiliate Marketing भी काफी अच्छी जॉब है।

एफिलिएट मार्केटिंग यानी किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करना और उन्हे बेचना। अगर हम कंपनी के प्रोडक्ट को बेच देते है तो हमें उस प्रोडक्ट के पीछे कमीशन के रूप में कुछ पैसा मिलता हैं।

दुनिया की अलग-अलग कंपनीयां अलग-अलग कमीशन देती हैं। आप किसी भी कंपनी के Affiliate Program को जॉइन कर सकते हैं।

एक Amazon Affiliate Partner ने ट्वीट से बताया कि उसने 2018 में लगभग 47 लाख रूपयें कमाये थे, और यह सच भी है।

#18. Ghar Baithe Content Writing Job

मैरी Online Ghar Baithe Kam List में घर बैठे लिखने का काम का आइडिया भी शामिल हैं, जो काफी ज्यादा शानदार है। क्योंकि कंटेंट राइटिंग हम बहुत सारे पैसे कमा सकते है।

घर बैठे ऑनलाइन जॉब हिंदी टाइपिंग में कंटेंट राइटिंग से हम अपना करिअर भी बना सकते है। घर बैठे कंटेंट राइटिंग जॉब के लिए आपके पास Fast Typing Speed होनी चाहिए।

  • Facebook
  • Linkedin
  • Naukari.Com
  • Apkajob.Com
  • Freelancing Website इत्यादि से कंटेंट राइटिंग का काम प्राप्त कर सकते हैं।

#19. Ghar Baithe Data Entry Job Idea

डाटा एंट्री भी कंटेंट राइटिंग की तरह ही एक Skill आधारिक जॉब है और Ghar Baithe Job Without Investment में से एक जॉब है, जो हम फेसबुक ग्रुप, टेलिग्राम या फ्रीलांसिंग वेबसाइट प्राप्त कर सकते है।

इस डाटा एंट्री घर बैठे जॉब में हम किसी भी डाटा को डिजिटल रूप में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद से टाइप करते है, और कंप्यूटर में फाइल के रूप में सेव करते है। डाटा एंट्री का काम हम ऑनलाइन ही सिख सकते हैं, और प्रतिदिन 800 से 2000 रूपयें कमा सकते हैं।

इसके अलावा यदि आपको 10+ Ghar Baithe Job Without Investment के बारे में जानकारी चाहिए तो ऑफलाइन तथा ऑनलाइन बिना निवेश के घर बैठे पैसे कैसे कमाए लेख को पढ़े।

#20. Ghar Baithe Blogging Idea – Work From Home Jobs No Experience

अगर आप Highest Paying Ghar Baithe Job Without Investment की तलाश कर रहे है, तो ब्लॉगिंग अच्छा आइडिया है। ब्लॉगिंग यानी ब्लॉग पॉस्ट लिखना और उसे इंटरनेट पर पब्लिस करना।

आप यूट्यूब या गूगल से ब्लॉगिंग के बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं। ब्लॉगिंग घर बैठे पैसे कमाने का एक ऐसा तरिका है, जिससे हम प्रतिमाह लाखों रूपये कमा सकते हैं।

एक वेबसाइट बनाने के लिए डोमेन और होस्टिंग की जरूरत होगी, जिसके लिए 2000 से 6000 रूपयें तक का खर्च होगा।

#21. Online Photography – Work From Home Jobs List

मेरी तरह अनेक लोग फोटो ग्राफी का शौक रखते हैं, और आप भी शायद फोटो खींचना पसंद करते होंगे।

अगर आप Creative तरिके से नये-नये HD फोटो खींच सकते हैं तो आप डॉलर में पैसे कमा सकते हैं। आप अपने High Quality और Creative फोटो को ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए बेच सकते है। और एक फोटो के बदले 1 से 100 डॉलर यानी 7400 रूपयें तक कमा सकते हैं।

#22. Youtube Channel – Ghar Baithe Jobs List 2024

अगर कोई Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye सोच रहे है तो उन लोगों के लिए यूट्यूब चैनल बनाना बेस्ट विकल्प हो सकता है।

वर्तमान समय में पैसे कमाने का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म यूट्यूब है, जिससे हम प्रतिमाह लाखों रूपये कमा सकते हैं। यूट्यूब पर अनेको लोग आज भी करोडों रूपयें कमा रहे हैं।

अगर आपके पास कोई Skill या जानकारी है तो उसे यूट्यूब विडियों के माध्यम से लोगों के साथ सांझा कर सकते है। और फिर Google Adsense या Sponsored Ads की मदद से काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।

शर्ते: 1000 Subscribers और 4000 Public Watch Hours होनी चाहिए।

इसे भी पढ़े: Dollar Kamane Wala Apps 2024 – डॉलर कमाने वाला एप्प डाउनलोड करके प्रतिदिन 10 डॉलर से ज्यादा की कमाई करो?

#23. Ghar Baithe Video Editing Job Idea

आज के समय में अनेक लोग विडियों एडिटर की तलाश कर रहे हैं, जो अच्छे से विडियों को एडिट कर सके। अगर आपको विडियों एडिट करना पसंद है तो फ्री ऑनलाइन कोर्स से विडियों एडिटिंग का काम सिख सकते है। 

उसके बाद फेसबुक, लिंक्डइन, ट्विटर, टेलीग्राम ग्रुप या फ्रिलांसिंग वेबसाइट से काम प्राप्त कर सकते है। Video Editing के लिए आपके पास एक High Processer Computer या लेपटॉप और सॉफ्टवेयर की जरूरत होगी। इसके अलावा इंटरनेट कनेक्शन चाहिए होगा।

#24. Ghar Baithe Online Language Translating Job

कई लोगों को एक से अधिक भाषा का ज्ञान होता है, जैसे मुझे अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा का ज्ञान है। और शायद आपको भी दो भाषाओं का ज्ञान हो।

अगर आप दो अधिक भाषा के बारे में जानते है, और एक भाषा को दूसरे भाषा में ट्रांसलेट कर सकते है तो आप Language Translating Job से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

आप प्रतिपेज ट्रांसलेट करने पर 200 से 900 रूपयें ले सकते है, अत: प्रतिदिन 3000 रूपयें बहुत आसानी से कमा सकते है।

#25. Online Webinar Job Idea – वर्क फ्रॉम होम जॉब्स

कोरोना समय के बाद वेबिनार काफी ज्यादा पॉपुलर होता जा रहा है। आप वेबनार सॉफ्टवेयर की मदद से घर बैठे अपनी जानकारी दूसरों तक पहुंचा सकते हैं, जैसे टिचिंग, सिंगिंग, कुकिंग, फाइनेंस, स्टॉक मार्केटिंग, मोटिवेशन सलाह इत्यादि। आप अपनी जानकारी के बदले यूजर से चार्ज के रूप में पैसे कमा सकते है।

Online Webinar शुरू करने के लिए लैपटॉप, इंटरनेट कनेक्शन, हेडफोन या माइक्रोफोन तथा वेबिनार सॉफ्टवेयर की जरूरत होगी। इससे हम प्रतिमाह 60,000 रूपये से अधिक पैसे कमा सकते हैं।

#26. Ghar Baithe Online Survey Job Idea

Ghar Baithe Online Jobs List में एक आइडिया भी है, जो काफी अच्छा आसान आइडिया है। अनेक कंपनीयां अपने प्रोडक्ट के बारे में रिव्यू करने के लिए ऑनलाइन सर्वे करवाती है। ताकि वे ग्राहकों की राय को जान सके और प्रोडक्ट क्वालिटी को बढ़ा कर अपनी सेलिंग बढ़ा सके। 

आज अनेक कंपनी वेबसाइट और ऐप के माध्यम से ऑनलाइन सर्वे करवाती है। तो आप सर्वे वेबसाइट पर साइनअप करके प्रतिदिन के टास्क को पूरा कर सकते है। और अच्छी कमाई (प्रतिमाह 4000 से 15,000 रूपयें) कर सकते है।

इसे भी पढ़े:

12th Ke Baad Bank Me Job Kaise Kare – 12th के बाद बैंक में जॉब कैसे करें? जाने!

Flipkart Me Job Kaise Paye 2024 – फ्लिप्कार्ट में जॉब कैसे पाये और जॉब पाने के लिए क्या करना पड़ेगा? जाने!

#27. Ghar Baithe Online Coaching Classes

आज हमारे देश में अनेक पढ़े-लिखे युवा घर पर फ्री बैठे है, और वे Work From Home Jobs List In India के बारे इंटनरेट पर खोज रहे है। अगर आपके शिक्षण से संबंधित अच्छा ज्ञान है, तो आप ऑनलाइ कॉचिंग क्लासेज शुरू कर सकते है। 

और प्रतिमाह अच्छी सैलेरी (प्रतिमाह 10,000 से 35,000 रूपयें) कमा सकते है। आप यूट्यूब चैनल या अन्य ऑनलाइन कॉचिंग वेबसाइट पर पढ़ा सकते है।

#28. Facebook Page से घर बैठे पैसे कमाये

फेसबुक दुनिया का सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिससे हम पैसे भी कमा सकते है। अगर आपके पास फेसबुक अकाउंट है तो आप फेसबुक पेज बना सकते है। और इस फेसबुक पेज पर कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं, जैसे- विडियों, फोटो या राइटिंग कंटेंट। 

अगर आपका पेज मोनीटाइज हो जाता है तो उसके बाद आप भी अच्छा पैसा कमा सकते है। ध्यान दे कि आपके पेज को मोनेटाइज करने के लिए फोलोवर्स की जरूरत होगी।

Facebook Reels से पैसे कैसे कमाए सभी तरीका जाने और लाखों कमाने का मौका प्राप्त करे?

#29. Instagram से घर बैठे पैसे कैसे कमाए

Instagram भी Facebook की तरह एक बहुत लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप है, जिसे 40 करोड़ से ज्यादा लोग उपयोग कर रहे है। इंस्टाग्राम पर हम Influencer बनकर काफी ज्यादा पैसा कमा सकते है।

Influencer का मतलब है कि आपको अपने प्रोफाइल पर बहुत सारे Followers बनाने है।

अगर आपके पास हजारों या लाखों की संख्या में फॉलोवर्स आते हैं, तो आप इंस्टाग्राम पेज, Paid Promotion, Affiliate Marketing, Ebook Selling, Account Promotion या Referral Link से पैसे कमा सकते हैं।

Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye 2024 – बेस्ट 5 इंस्टाग्राम रील्स से पैसा कमाने का तरीका जाने और पैसा कमाओ

#30. Telegram – Easy Work From Home Jobs

टेलिग्राम एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर हम हजारों लोगों का एक ग्रुप बना सकते हैं। और ग्रुप में फाइल, लिंक, विडियों, ऑडियों इत्यादि चीजे शेयर कर सकते हैं। अगर आपके पास अनेक लोगों का ग्रुप है तो आप अनेक तरह से पैसे कमा सकते हैं। जैसे- एफिलिएट मार्केटिंग, फ्रीलांसिंग, रेफरल लिंक, टेलिग्राम पेज, ब्लॉगिंग, ई-कॉमर्स वेबसाइट इत्यादि। 

#31. Share Marketing Idea- घर बैठे लाखों रूपयें कमाये

शेयर मार्केट को स्टॉक मार्केट भी कहा जाता है, जहां पर लोग कंपनीयों के शेयर को खरिदते व बेचते है। शेयर मार्केटिंग में बहुत ज्यादा फायदा मिलता है, लेकिन उतना ज्यादा रिस्क भी रहता है। शेयर मार्केट में हम स्टॉक की कीमत कम होने पर पैसा लगाते है, और जैसे ही स्टॉक की कीमत बढ़ जाती है तो उसे बेच देते है। इस तरह हम शेयर मार्केट से लाखों रूपयें कुछ ही दिनों में कमा सकते हैं।

#32. Trading – Work From Home Jobs List

यह भी शेयर मार्केट की तरह ही है, जहां शेयर्स को खरिदा व बेचा जाता हैं। लेकिन ट्रैडिंग छोटे निवेश के साथ थोड़े दिनों के लिए की जाती है। आजकल Intraday Trading का ज्यादा लोकप्रिय हो रही है।

Intraday Trading में हम प्रतिदिन नये-नये शेयर्स खरिदते है, और उसी दिन बेच देते है। 

इससे हम प्रतिदिन 1000 रूपयें आसानी से कमा सकते है। बशर्ते हमारे पास मार्केट के मोल-भाव का ज्ञान होना चाहिए। ताकि हम सटीक अनुमान लगाकर शेयर्स खरिद सके और समय पर मुनाफे के साथ बेच सके। 

#33. Web Designer – Work From Home Job Idea

आजकल वेब डिजाइनर की तलाश काफी ज्यादा की जा रही हैं, क्योंकि लोग अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जाना चाहते है। और इसके लिए उन्हे वेबसाइट को डिजाइन करने वाले व्यक्ति की जरूरत होती है। आप ऑनलाइन फ्री कोर्सेस से वेब डिजाइनिंग का काम सिख सकते हैं। वेब डिजाइनिंग के लिए आपको CSS/HTML, Basic Javascript, SEO और Photoshop से संबंधित जानकारी होनी चाहिए। 

उसके बाद फेसबुक पेज, टेलिग्राम ग्रुप, लिंकडइन, फ्रीलांसिग वेबसाइट से वेब डिजाइनिंग का काम प्राप्त कर सकते है। वेब डिजाइनिंग से हम प्रतिमाह 10,000 से 1 लाख रूपयें या इससे अधिक कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़े:

Paisa Kamane Wala Call Break Game Paytm Cash – Top 22 कॉल ब्रेक गेम पैसा कमाने वाला डाउनलोड करे और रोजाना रु.200 – 1000 रुपये कमाओ, कैसे? पढ़े!

Ludo Supreme Gold Se Paise Kaise Kamaye – सुप्रीम गोल्ड लूडो पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करे और रोज रु.100 – 500 रुपये तक कमाओ

Paisa Kamane Wala Bubble Shooter Paytm Cash Games – पैसे कमाने वाला बबल शूटर गेम डाउनलोड करे और रोजाना रु.100 – 800 रुपये कमाओ)

#34. घर पर कंप्यूटर क्लासेस- Work From Home Jobs List In India

आप जानते ही होंगे कि भविष्य के 5 वर्ष बाद हर घर में कंप्यूटर होगा, और सभी जगह पर हर काम कंप्यूटर से ही होगा। इसके अलावा डाटा को कागजों की बजाय डिजिटल फाइल में सेव रखा जाएगा। इसलिए कई लोग जागरूक होकर कंप्यूटर सिखना चाहते हैं। 

अत: आप कंप्यूटर क्लासेस शुरू कर सकते है। यह क्लासे आप अपने घर पर ही लगा सकते है और प्रतिमाह 15 से 20 हजार रूपये कमा सकते है।

#35. Google Adsense से घर बैठे पैसे कमाना

गुगल ऐडसेंस विज्ञापन देने वाला प्रोग्राम है। हालांकि इंटरनेट पर अन्य Advertisement Programs (Media.Net, Propellerads, Monumetric, Taboola, Revcontent इत्यादि) हैं, जहां से अप्रोवल लेकर हम पैसे कमा सकते है। ऐडसेंस से पैसे कमाने के लिए हमारे पास वेबसाइट, यूट्यूब चैनल या फिर ऐप होना चाहिए। 

इसके अलावा हम सोशल मीडिया पर अधिक फोलोअर्स वाली प्रोफाइल बनाकर, उस पर विज्ञापन देकर पैसे कमा सकते हैं।

#36. Short Video से पैसे कमाना

दुनिया अपना अधिकतर समय शोर्ट विडियों को देखकर ही निकालती है। शोर्ट विडियों से समय आसानी से निकल जाता है, और यूजर्स का अच्छा मनोरंजन भी हो जाता है।

अगर आप मनोरंजक, मोटिवेशनल या फिर शिक्षाप्रद शोर्ट विडियों बना सकते हैं, तो आप प्रतिमाह 15,000 से 20,000 रूपयें आसानी से कमा सकते हैं। 

शोर्ट विडियों से पैसे कमाने के लिए अनेक ऐप्स हैं, जैसे- Snack Video, Roposo, Trell, Moj, MX Taka Tak इत्यादि।

पेटीएम कैश ऐप: Paytm Me Paise Kamane Wala Apps (Earn ₹800+ Daily) – पेटीएम कैश कमाने वाला गेम और ऐप्स डाउनलोड करें और पेटीएम कैश कमाओ

#37. Ghar Baithe Online Graphic Designer – Work From Home Jobs List 2024

ग्राफिक्स डिजाइनर Website, Logos, Pictures Or Designs बनाने का काम करता है। ग्राफिक्स डिजाइन में काफी ज्यादा मुनाफा मिलता है। मतलब हम प्रतिमाह 35 हजार रूपये से अधिक आसानी से कमा सकते हैं। ग्राफिक्स डिजाइन करन के लिए कंप्यूटर/लेपटॉप और कुछ सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है। 

यह काम भी आप Behance, Linkedin, Telegram, Freelancing Websites इत्यादि से प्राप्त कर सकते है।

#38. Ghar Baithe Online Ghost Writing – Working From Home Jobs List

आजकल बहुत सारे लोग अपने बारे में लिखना चाहते है, लेकिन वे प्रभावशाली ढंग से लिख नही पाते हैं। इसलिए वे अपनी कहानीयों को लिखने के लिए लेखक को हायर करते है।

लोग Ghost Writer को सभी बाते बता देता है, और उसके बाद लेखक उसे प्रभावशाली ढंग से लिखता है। 

अगर आप भी लोगों की कहानीयों को अच्छे से लिख सकते हैं तो Ghost Writing अच्छा तरिका है। इससे हम प्रतिमाह 10,000 से 40,000 रूपयें आसानी से कमा सकते है।

#39. Freelance Journalist – वर्क फ्रॉम होम जॉब्स

जो लोग बिना डिग्री वाले Work From Home Jobs List की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए यह एक अच्छा आइडिया है। अगर आप स्थानीय कहानी, जासूस कहानी, कानूनी व्यवस्था या राजनैतिक के बारे में अच्छे से पत्रकारिता कर सकते है, तो आप किसी भी स्थानीय समाचार संगठन के साथ काम कर सकते हैं। वह कंपनी आपको विज्ञापन से होने वाली आय के आधार पर भुगतान करेगी।

#40. Writing Reviews से घर बैठे पैसे कमाये

इंटरनेट पर अनेक कंपनीयों की वेबसाइट हैं, जो Review लिखने के आधार पर पैसे देती हैं। हालांकि इससे हमें ज्यादा पैसा नही मिलता है, लेकिन इस घर बैठे लिखने का काम भी ज्यादा नही करना पड़ता है। हमें सिर्फ कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में रिव्यू लिखना पड़ता है। आपकी समीक्षा के बदले कंपनी आपको पैसे देगी। 

#41. App Development – Work From Home Jobs List

वर्तमान में दुनिया इंटरनेट की मदद से काफी तेजी से बढ़ रही है। लोग फोन में ऐप की मदद से सभी चीजे ऑर्डर कर लेते है। इसके अलावा अन्य आवश्यक चीजे भी ऐप पर आसानी से मिल जाती है। इसलिए अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए ऐप बनावाते हैं। 

अत: ऐप डेवलेपमेंट का कार्य कर सकते है। वर्तमान समय में ऐप बनाना बेहद आसानी है। इससे आप प्रतिमाह 20,000 से 1 लाख रूपयें कमा सकते हैं।

#42. Software Developer – Highest Paying Work From Home Jobs 

आप सोफ्टवेयर के बारे में अवश्य जानते होंगे, जो कंप्यूटर व लोपटॉप में इस्तेमाल किये जाते हैं। आज दुनिया में अनेको अनगिनत सॉफ्टवेयर है, जिनका इस्तेमाल बिजनेस, मनोरंजन, जॉब, सरकारी कार्य इत्यादि के लिए किया जाता है। अत: Software Developer की काफी ज्यादा मांग रहती है।

आप ऑफलाइन या ऑनलाइन सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का काम सिख सकते है। एक Software Developer प्रतिमाह आसानी से 80,000 रूपयें से ज्यादा कमा सकता है।

#43. E-Commerce Website घर बैठे पैसे कमाये

आपने Amazon, Flipkart, Ebay, Mintra जैसी अनेक वेबसाइट को देखा होगा, जो E-Commerce Websites हैं। आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जाने के लिए E-Commerce Website बना सकते है। ई-कॉमर्स वेबसाइट से आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन ही बेच सकते है। वेबसाइट बनाने के लिए किसी वेब डिजाइन को हायर कर सकते है।

#44. घर बैठे Online Business करे

कई लोग घर बैठे ही अपना बिजनेस करना चाहते है, तो यह बिल्कुल संभव है। और इसके लिए आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने की जरूरत भी नही होगी। क्योंकि इंटनरेट पर अनेकों लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट उपलब्ध हैं। जहां से आप अपने सामान को ऑनलाइन बेच सकते हैं। अगर आपका सामान बिक जाता है, तो कुछ कमीशन आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट को देना होगा।

उदाहरण: Amazon, Flipkart, Shopsy इत्यादि।

इसे भी पढ़े:

Paisa Wala Games Rummy Download – रमी गेम पैसे कमाने वाला डाउनलोड करे और पैसा कमाओ (Best Rummy Earning Apps)

Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye – गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप डाउनलोड करे और रोज रु.900 – 1500 रुपये कमाये?

#45. Marketing Consultant – Work From Home Jobs List In India

क्या आप मार्केट के बारे में अधिक जानकारी रखते है, और क्या आप मार्केट के लिए सलाह दे सकते है? अगर हां, तो आप Marketing Consultant की जॉब कर सकते है। वर्तमान में अनेक बिजनेसमैन अपने बिजनेस को आगे बनाने के लिए Marketing Consultant की सलाह लेते है। 

अगर आप किसी बिजनेसमैन को शानदार बिजनेस आइडिया का प्लान देते है, तो उसके बदले आप लाखों रूपयें तक कमा सकते है।

#46. SEO Consultant – Easy Work From Home Jobs

SEO यानी Search Engine Optimization, वर्तमान में इंटरनेट पर अनेकों वेबसाइट मौजुद है। इनटरनेट पर किसी एक टॉपिक के लिए अरबों-खरबों की संख्या में वेबसाइटस मौजुद हैं। ऐसे में सही जानकारी वाली वेबसाइट को सबसे पहले दिखाने के लिए SEO का उपयोग किया जाता है। 

अगर कोई वेबसाइट बनाता है, तो उसे अपना आर्टिकल गुगल के खोज परिणामों में उच्च रैंक पर लाने के लिए SEO करना होगा। इसके लिए अधिकतर लोग SEO के जानकार को हायर करते है। अत: आप SEO Consultant का काम कर सकते है। और आप इससे प्रतिमाह 10,000 से अधिक कमा सकते है।

#47. Customer Care Service का आइडिया

हर कंपनी अपने कस्टमर की देखभाल करता है, क्योंकि कस्टमर खुश है तो वह अच्छा रिव्यू जरूर देगा। इसके लिए कंपनी कस्टमर के हर समस्या का हल देने की कोशिश करती है। और इसके लिए कंपनी Customer Care Service की सुविधा देती है। 

आप किसी भी कंपनी के लिए घर बैठे काम कर सकते है। और कस्टमर की समस्या को नोट करके उनका समधान कर सकते है, जिसके बदले आप प्रतिमाह 15,000 रूपयें से अधिक कमा सकते है।

#48. Start Podcast – Easy Work From Home Jobs

अगर आपके पास कुछ ऐसा हुनर है, जिसे लोग सुनना या देखना पसंद कर सकते है। तो आप Podcast बनाने की जॉब कर सकते है। मतलब आप अपने Skill पर आधारित Podcast शुरू कर सकते हैं। जैसे- Jocks, Songs, Short Story, Shayari इत्यादि। आप अपने स्वयं का पॉडकास्टर शो बना सकते है, और प्रतिमाह 30,000 रूपयें या इससे काफी ज्यादा भी कमा सकते हैं।

#49. Buy And Sell का आइडिया

अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो Buy And Sell एक अच्छा आइडिया है। मतलब आप किसी अन्य से कम कीमत पर कोई प्रोडक्ट खरिद सकते है, और उसे अधिक कीमत पर वापिस बेच सकते है। यह काम ऑनलाइन भी किया जा सकता है, मतलब आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को खरिदकर, अन्य लोगों को अधिक कीमत पर बेच सकते है।

उदाहरण: Shopsy, Earnkaro और Shopee इत्यादि।

#50. Yoga Consultant या GYM Trainer का आइडिया

आजकल लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी जागरूक हो रहे है, और इसके लिए वे योगा या जिम की तरफ जा रहे हैं। ऐसे में एक सही Yoga Consultant और Gym Trainer की अत्यंत आवश्यकता होती है। लोग ऑनलाइन भी योगा की सलाह ले रहे है, अत: आप ऑनलाइन योगा क्लासेस शुरू कर सकते है। अन्यथा आप किसी के लिए पर्सनल Consultant भी बन सकते है।

#51. Travel Consultant यानी यात्रा सलाहकार

हमारी Work From Home Jobs List में एक अच्छा आइडिया Travel Consultant भी है। अनेक लोगों को ट्रेवल करने का शौक होता है, लेकिन उनके पास पर्याप्त जानकारी नही होती है। अत: आप यात्रा सलाहकार बन सकते है, अगर आपके पास यात्राओं से संबंधित अच्छी जानकारी हो। 

एक Travel Consultant बड़ी आसानी से प्रतिमाह 30,000 रूपयें से अधिक कमा सकता है। यह काम आप ऑनलाइ कर सकते है, और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

#52. घर बैठे खाना बनाना सिखाना – Work From Home Jobs List

खाना हर घर में बनता है, और किसी घर में काफी शानदार स्वादिष्ट खाना भी बनता है। अगर आप अच्छा और नये तरिके से अलग-अलग स्वाद में खाना बना सकते है तो आप खाना बनाना सिखा भी सकते है। सिखाने के लिए अनेक प्लेटफॉर्म हैं, जैसे- यूट्यूब, Food Website इत्यादि। इस जॉब से भी प्रतिमाह 20,000 रूपयें आसानी से कमा सकते है।

#53. दोना-पत्तले घर बैठे बनाने का काम

घर बैठे रोजगार के तरीके लिस्ट में दोना-पत्तलों बनाने का भी शामिल है। क्योंकि इस काम और बिजनेस बिना नुकसान के आसानी से घर पर शुरू कर सकते है।

इस काम में जो भी घर बैठे काम देने वाली कंपनी है वो घर बैठे कंपनी देगी माल और आपको काम करके देनी है।

इसके अलावा आप घर बैठे बिजनेस करना चाहते है तो इस बिजनेस के लिए अधिक निवेश की भी आवश्यकता नही होती है। आप कुछ ही मशीनों की सहायता से पेपर कप-प्लेट, गिलास और थालिया इत्यादि बना सकते है।

Also Read:

Cricket Se Paise Kamane Wala Apps – पैसा कमाने वाला क्रिकेट गेम डाउनलोड करे और कम से कम रु.10000 रुपये तक कमाओ

Mobile Recharge Karne Wala Apps – बेस्ट मोबाइल रिचार्ज करने वाला कौन सा एप्स अच्छा रहेगा? जाने!

#55. Money Transfer Service – Work From Home Jobs List

आज सरकार ने पैसे निकालने की व्यवस्था को और भी ज्यादा आसान कर दिया है। मतलब कोई भी व्यक्ति Mini ATM मशीन या मोबाइल ऐप से Money Transfer कर सकता है। आप अपने घर बैठे मोबाइल, फ्रिंगरप्रिंग कैप्चर मशीन, OTG और Money Transfer App की मदद से Money Transfer की Service दे सकते है। 

आप Paise Nikalne Wala Apps (Paynearby, Adhikari, CSC Digipay, Fino Mitra, Aadhaar ATM) की मदद से ग्राहक के आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते है। आप प्रति 1 हजार रूपयें निकालने पर 10 रूपयें चार्ज ले सकते हैं। इस तरह आप प्रतिमाह 10,000 रूपयें से अधिक कमा सकते है।

#55. Ghar Baithe Online Data Analyser – Work From Home Jobs List 2024

 अनेक कंपनीया अक्सर बहुत डाटा को एकत्रित करती है, लेकिन वे समझ ही नही पाते हैं, तो ऐसे में वे सभी डाटा बेकार हो जाते हैं। इसलिए कंपनी कुछ विशेषज्ञ लोगों को हायर करती है, तो उनके डाटा को Analyse कर सके। और बता सके कि कंपनी को आगे क्या करना चाहिए?

हालांकि Data Analyser बनने के लिए आपके पास अच्छा कौशल होना चाहिए। आप धीरे-धीरे अनुभव के साथ अच्छा काम कर सकते है। और फिर आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट से किसी बड़ी कंपनी के लिए काम कर सकते है। इस जॉब में आप प्रतिमाह 60,000 रूपयें से काफी अधिक कमा सकते हैं।

#56. घर पर डांस या म्यूजिक क्लासेस – Best Ghar Baithe Kaam 2024

आजकल अधिकतर युवा डांस को सिखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं, और साथ ही म्यूजिक भी सिखना चाह रहे है। अगर आपको डांस व म्यूजिक का अच्छा ज्ञान है तो आप अपने घर पर Dance & Music Classes की Job कर सकते है। 

इसके लिए आपको ज्यादा निवेश की बिल्कुल जरूरत नही पड़ेगी। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन तरिके से डांस व म्यूजिक सिख सकते है। और उसके बाद क्लासेज लागकर प्रतिमाह 20 से 25 हजार रूपये कमा सकते है।

Online Padhai Apps 2024 – ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें और ऑनलाइन पढ़ाई वाला ऐप कौन सही है?

घर बैठे रोजगार के तरीके FAQs (Apkajob.Com)

घर बैठे जॉब कैसे करें?

इस लेख में बताए गए सभी घर बैठे काम यानि जॉब्स को घर बैठे कर सकते है। घर बैठे सिलाई का काम, टिफिन सर्विस बिजनेस, मसालें बनानें का बिजनेस आदि कुछ ऐसे जॉब है, जिन्हे आप घर में शुरू कर सकते है। इसके अलावा भी और कई सारे ऑनलाइन जॉब हिंदी है, जिनके बारें में जाननें के लिए आपको इस लेख को पूरा पढ़ना होगा।

ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब कैसे करें?

ब्लोगिंग, यूट्यूब चैनल बनाना, कंटेट राइटिग करना, विडियो एडिट करना आदि ऐसे ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब है।

घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिल सकता है?

Jooble, Careerjeet, Olx, Quikr आदि ऐसी कंपनिया है, जो आपकों घर बैठें पैकिंग करनें का काम देती है।

वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज के लिए सबसे अच्छा जॉब कौनसा है?

नवैसे लेख में बताए गए सभी जॉब्स को लङकीया भी कर सकती है। लेकिन अक्सर लङकिया सिलाई करना, शिक्षक, यूट्यूब चैनल बनाना, ब्लोगिंग, मेकअप आर्टिस्ट तथा फैशन डिजाइनिंग आदि जॉब्स को करना ज्यादा पसंद करती है।

ऐसी कौनसी कंपनी है, जो घर बैठे काम देती है?

अमेजॉन, फ्लिफकार्ट, स्विग्गी, इंडिया मार्ट, जोमेटो आदि ऐसी कंपनियां है जो आपको Job Work From Home देती है।

मुझे घर बैठे काम चाहिए जानकारी कहा से प्राप्त करे?

यदि आपको घर Work For Home Online Jobs की जानकारी चाहिए तो gharbaithejobs.com तथा Apkajob. Com वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।

Conclusion: Ghar Baithe Kam 2024 – घर बैठे काम चाहिए कैसे मिलेगा

तो दोस्तो हमारा लेख “घर बैठे रोजगार के तरीके ऑनलाइन और ऑफलाइन” यही समाप्त होता है। आज हमनें इस लेख में 50+ Ghar Baithe Kam Without Investment को जाना है। मैं उम्मीद करता हूं कि इस लेख में Ghar Baithe Kaam Bataye गए सभी Job Ghar Baithe आपके लिए Helpful रहे होंगे।

अगर आपके पास “Ghar Baithe Part Time Job List” से संबधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते है।

Other Articles:

Bank Me Job Kaise Paye 2024 – बैंक में जॉब कैसे मिलेगा और बैंक में जॉब के लिए क्या करना चाहिए? जाने सभी जानकारी!

Phonepe Kaise Banaye – फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं? जाने फोन पे के बारे में जानकारी?

Google Pay Account Kaise Banaye – गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं Step Se Step जाने और रु.21 Instant प्राप्त करे?

Avinash Jha

नमस्कार! Gharbaithejobs.com में आपका स्वागत है | मै अविनाश झा, इस ब्लॉग का संस्थापक | मैंने बैंगलोर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया हु और अभी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहा हु | इस वेबसाइट के माध्यम से जॉब और पैसे कमाने से जुड़े सभी जानकारी शेयर कर रहा हु जिससे लाखों लोग अच्छी कमाई कर रहे है। इससे जुड़े कोई सवाल है तो Comment करें |

आर्टिकल को शेयर करें

23 thoughts on “50+ Ideas Work From Home Jobs List – घर बैठे रोजगार के तरीके जिसे ₹20 हजार आसानी से कमा सकते है, कैसे जाने?”

  1. इससे बढ़िया जानकारी नही तो सकता है काफी डीप जानकारी लिखा गया है। धन्यवाद

    Reply
  2. Hello Sir mam mujhe is job ki bahut jarurat hai please mam mujhe aap packaging ki job de dijiye homework please please mam aap mere se contact kijiye my contact number9599895*** I help you sir ma’am

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!